सर छोटूराम स्टेडियम में सब जूनियर पहलवान की वीडियो क्लिप बनाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने के मामले पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोनीपत के गन्नौर निवासी सुनील को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
बताया गया कि सुनील भी छोटूराम स्टेडियम में पहलवानी का प्रशिक्षण लेता है। वह रोहतक के एक कॉलेज में बीए फाइनल का छात्र है। पुलिस इस मामले में पवन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को अब उस महिला की तलाश है, जिस पर आरोपियों के साथ मिलकर वीडियो क्लिप बनाने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि रिमांड अवधि में सुनील से क्लिप और फोटो के बारे में पूछताछ की जा रही है। साथ ही मुख्य आरोपी पवन की महिला मित्र के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सुनील की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की है। पुलिस के लिए क्लिप और फोटो बरामद करना जरूरी हो गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला आरोपी के फरार होने के कारण चलते क्लिप को वायरल होने का खतरा है। जांच अधिकारी बिमला देवी का कहना है कि वीडियो को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि पिछले दिनों पवन नाम के आरोपी ने अपने दोस्त सुनील और एक महिला मित्र से मिलकर सब जूनियर पहलवान की वीडियो क्लिप बना ली थी। इसके बाद पहलवान को शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। इससे सकते में आकर नाबालिग ने अपने हाथ की नस काट ली थी। इसके बाद मामला सामने आया था। इसके बाद महिला थाने में पवन सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब मामले में पवन और सुनील की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सर छोटूराम स्टेडियम में सब जूनियर पहलवान की वीडियो क्लिप बनाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने के मामले पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोनीपत के गन्नौर निवासी सुनील को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
बताया गया कि सुनील भी छोटूराम स्टेडियम में पहलवानी का प्रशिक्षण लेता है। वह रोहतक के एक कॉलेज में बीए फाइनल का छात्र है। पुलिस इस मामले में पवन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को अब उस महिला की तलाश है, जिस पर आरोपियों के साथ मिलकर वीडियो क्लिप बनाने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि रिमांड अवधि में सुनील से क्लिप और फोटो के बारे में पूछताछ की जा रही है। साथ ही मुख्य आरोपी पवन की महिला मित्र के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सुनील की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की है। पुलिस के लिए क्लिप और फोटो बरामद करना जरूरी हो गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला आरोपी के फरार होने के कारण चलते क्लिप को वायरल होने का खतरा है। जांच अधिकारी बिमला देवी का कहना है कि वीडियो को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि पिछले दिनों पवन नाम के आरोपी ने अपने दोस्त सुनील और एक महिला मित्र से मिलकर सब जूनियर पहलवान की वीडियो क्लिप बना ली थी। इसके बाद पहलवान को शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। इससे सकते में आकर नाबालिग ने अपने हाथ की नस काट ली थी। इसके बाद मामला सामने आया था। इसके बाद महिला थाने में पवन सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब मामले में पवन और सुनील की गिरफ्तारी हो चुकी है।