{"_id":"6388c7e4eb3a60681f5fc7d1","slug":"three-arrested-with-weapons-in-rohtak-of-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak: ASI पर तानी थी पिस्तौल, हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार, लूटपाट की तैयारी में थे युवक","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rohtak: ASI पर तानी थी पिस्तौल, हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार, लूटपाट की तैयारी में थे युवक
अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Thu, 01 Dec 2022 08:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पुलिस ने तीन आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस चौथे आरोपी को आज अदालत में पेश करेगी। आरोपियों में एक मकड़ौली, दूसरा फतेहपुरी कॉलोनी, तीसरा चिन्नोट कॉलोनी व चौथा हिसार का रहने वाला है।
हरियाणा के रोहतक शहर के में तीन दिन पहले बजरंग भवन के पास कार सवार एसआई कुलदीप पर पिस्तौल तानने वाले चार युवकों को सीआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मकड़ौली कलां निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगा, फतेहपुरी कॉलोनी निवासी हर्ष व हिसार निवासी नरेश को हथियारों सहित गोहाना रोड स्थित पीर बोहदी से काबू किया गया।
जबकि चौथा आरोपी चिन्नोट कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ सेंडी भी काबू किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वीरवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। जबकि चौथे आरोपी संदीप को पुलिस शुक्रवार को अदालत में पेश करेगी।
एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि सीआईए प्रथम प्रभारी एसआई अनेश को सूचना मिली कि गोहाना रोड पर पीर बोहदी के पास तीन युवक लूटपाट की वारदात अंजाम देने के लिए खड़े हैं। एएसआई विनोद के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
आरोप है कि जैसे ही गाड़ी रुकी एक युवक आगे आ गया, जबकि दो युवक और झाड़ियों से निकल आए। तभी दो युवकों ने पिस्तौल निकाली और दोनों तरफ से कान पर लगा दी। बोले, जान प्यारी है तो गाड़ी छोड़कर भाग जाओ।
इसी बीच गाड़ी में बैठे अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर आरोपियों पर काबू पाया। पूछताछ के बाद आरोपी मकड़ौली निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगा से पिस्तौल व दो कारतूस व दूसरे लड़के हिसार निवासी नरेश से पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद हुए। साथ ही पुलिस ने तीसरे युवक फतेहपुरी कॉलोनी निवासी हर्ष को भी काबू कर लिया।
2019 में छीने थे हिसार रोड पर 40 हजार रुपये
एसपी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 2019 में आरोपियों ने चाकू दिखाकर हिसार बाईपास रोड पर एक युवक से 40 हजार रुपये लूटे थे। साथ ही 28 नवंबर की रात को जब एसआई कुलदीप सिंह घर जा रहे थे। तब बजरंग भवन फाटक के पास कुलदीप पर पिस्तौल तान कर गाड़ी से नीचे उतरने का कहा। कुलदीप ने बहादुरी से युवकों का सामना कर एक युवक के हाथ से पिस्तौल छीन ली। युवक ने कुलदीप को बाहर खींचने का प्रयास किया, लेकिन कुलदीप ने अपनी गाड़ी को चला लिया।
विज्ञापन
युवक कुछ दुरी तक कुलदीप की गाड़ी के साथ घसीटता रहा व पिस्तौल छीनने की कोशिश करता रहा। कुलदीप के पिस्तौल न छोड़ने पर कुछ दूरी के बाद युवक गिर गया। तीनों अज्ञात युवक अपनी गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गये। कुलदीप के द्वारा युवकों से छीनी हुई पिस्तौल अवैध थी। जांच में खुलासा हुआ कि यह वारदात आरोपियों ने ही अंजाम दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।