Hindi News
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Verdict will come on 12th in the case of murder after gang rape of a girl of Sonipat
{"_id":"638f9d7b8e7b9c6c9c17dfd1","slug":"verdict-will-come-on-12th-in-the-case-of-murder-after-gang-rape-of-a-girl-of-sonipat","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में 12 को आएगा फैसला, दोषी करार युवकों की होगी सुनवाई","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में 12 को आएगा फैसला, दोषी करार युवकों की होगी सुनवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Wed, 07 Dec 2022 01:22 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अदालत 12 दिसंबर को दोषी करार दिए गए दोनों युवकों की सुनवाई करेगी। दोषियों के लिए अदालत से कठोरतम सजा मांगी गई है। सामूहिक दुष्कर्म कर रोहतक में निर्मम हत्या कर दी गई थी।
हरियाणा के सोनीपत में युवती संग गैंगरेप व हत्या के बहुचर्चित मामले में अब 12 दिसंबर की सुनवाई होने के बाद फैसला आएगा। अदालत मामले में दो आरोपियों को दोषी करार दे चुकी है। शहर क्षेत्र से युवती का अपहरण करने के बाद उससे सामूहिक दुष्कर्म कर रोहतक में निर्मम हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने रोहतक की पार्श्वनाथ सिटी में युवती का शव बरामद किया था। उसकी शिनाख्त सोनीपत की 19 वर्षीय युवती के रूप में हुई थी। युवती घर से 9 मई, 2017 को फैक्टरी में जाने के निकली थी। युवती की मां ने कीर्ति नगर के सुमित पर उसकी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था।
आरोपी को सीआईए की टीम ने कीर्ति नगर के सुमित को तमंचे सहित पकड़ा था। उसने पूछताछ में बताया था कि उसने कबीरपुर निवासी विकास यादव के साथ मिलकर युवती का कार में अपहरण किया था। उसके बाद वह युवती को कार में लेकर रोहतक गए थे। रोहतक में उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।
उसकी पार्श्वनाथ सिटी में ले जाकर हत्या कर दी थी। साथ ही उसके साथ दरिंदगी करते हुए मृत शरीर को खुर्द-बुर्द कर दिया था। सुमित के बाद आरोपी विकास यादव को भी गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को एएसजे आरपी गोयल की अदालत ने सुमित व विकास यादव को दोषी करार दिया था।
युवती के अधिवक्ता मोमिन मलिक ने बताया कि अदालत अब मामले में 12 दिसंबर की सुनवाई करने के बाद फैसला सुनाएगी। उन्होंने बताया कि मामले में 124 तारीख लगी हैं। साथ ही पीड़िता के माता-पिता, उसकी फैक्टरी जा रही सहकर्मी समेत 44 लोगों की गवाही कराई गई है। उन्होंने मामले में माननीय अदालत से कठोरतम सजा देने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।