सोनीपत। बीसवांमील के पास स्थित शराब ठेके के सेल्समैनों पर हमला कर रात को चार-पांच बदमाश करीब एक लाख रुपये लूट ले गए। बदमाश वारदात को अंजाम देकर जाते हुए बीयर की पेटी भी ले गए। बदमाशों ने दो सेल्समैन के सिरों पर पिस्तौल की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। बीसवांमील स्थित शराब ठेके के सेल्समैन अनिल ने बताया कि रात को वह तथा तीन अन्य सेल्समैन ठेके पर मौजूद थे। देर रात ठेके पर एक व्यक्ति आया था। वह करीब दो बजे जब ठेके से बाहर निकला तो बाहर खड़े चार-पांच युवकों ने उसे पिस्तौल अड़ाकर काबू कर लिया। वह उसे काबू कर वापस ठेके के अंदर ले गए। उन्होंने ठेके के अंदर आने के बाद गेट पर खड़े उनके साथी के सिर में पिस्तौल की बट मार दी। इसी बीच अनिल बाहर आ गया। उसे देखकर उन्होंने उसे भी पकड़ लिया। उसके सिर पर भी पिस्तौल की बट से वार किया गया। बाद में वह ठेके से करीब एक लाख रुपये लूट ले गए। इतना ही नहीं ठेके से भागते हुए बदमाश एक पेटी बीयर की भी उठा ले गए। उनके जाने के बाद उन्होंने ठेका मालिक को सूचित किया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। अनिल ने बताया कि चार-पांच बदमाशों में से ज्यादातर अपने चेहरे पर नकाब लगाए थे। जिसके चलते वह उन्हें पहचान नहीं सका।
सोनीपत। बीसवांमील के पास स्थित शराब ठेके के सेल्समैनों पर हमला कर रात को चार-पांच बदमाश करीब एक लाख रुपये लूट ले गए। बदमाश वारदात को अंजाम देकर जाते हुए बीयर की पेटी भी ले गए। बदमाशों ने दो सेल्समैन के सिरों पर पिस्तौल की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। बीसवांमील स्थित शराब ठेके के सेल्समैन अनिल ने बताया कि रात को वह तथा तीन अन्य सेल्समैन ठेके पर मौजूद थे। देर रात ठेके पर एक व्यक्ति आया था। वह करीब दो बजे जब ठेके से बाहर निकला तो बाहर खड़े चार-पांच युवकों ने उसे पिस्तौल अड़ाकर काबू कर लिया। वह उसे काबू कर वापस ठेके के अंदर ले गए। उन्होंने ठेके के अंदर आने के बाद गेट पर खड़े उनके साथी के सिर में पिस्तौल की बट मार दी। इसी बीच अनिल बाहर आ गया। उसे देखकर उन्होंने उसे भी पकड़ लिया। उसके सिर पर भी पिस्तौल की बट से वार किया गया। बाद में वह ठेके से करीब एक लाख रुपये लूट ले गए। इतना ही नहीं ठेके से भागते हुए बदमाश एक पेटी बीयर की भी उठा ले गए। उनके जाने के बाद उन्होंने ठेका मालिक को सूचित किया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। अनिल ने बताया कि चार-पांच बदमाशों में से ज्यादातर अपने चेहरे पर नकाब लगाए थे। जिसके चलते वह उन्हें पहचान नहीं सका।