नेशनल हाईवे 344 पर करेड़ा खुर्द चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने मजदूर का मोबाइल छीन लिया। वारदात के समय मजदूर फैक्टरी से छुट्टी कर घर लौट रहा था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
बिहार के मुतिहारी जिले के गांव घमसान पकड़ी निवासी विजय भगत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करेड़ा के नजदीक मैगा प्लाईबोर्ड फैक्टरी में काम करता है और करेड़ा खुर्द के पास क्वार्टर में रहता है। शुक्रवार शाम को वह फैक्टरी से काम खत्म करके अपने क्वार्टर पर आ रहा था। जब वह करेड़ा चौक के पास पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। जब तक वह कुछ समझ पाता आरोपी युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और मौके से भाग गए। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया मगर आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद बाइक सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।