स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक दिसंबर को शिव कॉलोनी में चाऊमीन खाने के बहाने रेहड़ी संचालक से मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वीना नगर निवासी अमित उर्फ मित्तल उर्फ बटवा व शिवनगर निवासी नदीम अहमद उर्फ सूरज के रूप में हुई। आरोपियों से घटना में छीने गए मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी अमित के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं और अदालत में विचाराधीन हैं। वह 12 नवंबर को ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों ने एक दिसंबर को शिव कॉलोनी से चाऊमीन की रेहड़ी लगाने वाले से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।