राजपूत इलेवन चुखड़ा ने शीतल क्रिकेट कप का फाइनल जीत लिया है। फाइनल में राजपूत इलेवन ने भद्रकाली बघेईगढ़ को दस विकेट से हरा दिया है। अजय वर्मा मैन ऑफ द मैच रहे जबकि नीरू को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
जानकारी के अनुसार चुराह के खांगुई क्रिकेट मैदान में शीतल क्रिकेट कप का आयोजन किया गया। इसमें चरड़ा, चांजू, टिकरीगढ़, तीसा, बघेईगढ़, जियुणा सहित कई टीमों ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल में राजपूत इलेवन चुखड़ा ने कठवाड़ को हरा दिया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बघेईगढ़ ने तीसा को हराया।
फाइनल मुकाबला राजपूत इलेवन चुखड़ा व बघेईगढ़ में खेला गया। बघेईगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य दिया। राजपूत इलेवन ने छठे ओवर में ही दस विकेट से जीत हासिल कर ली। फाइनल में अजय वर्मा ने मात्र 24 गेंदों पर 60 रन बना कर मैन ऑफ द मैच जीता। प्रेम लाल ने ट्रॉफी का आयोजन किया था। विजेता खिलाड़ियों को किटें प्रदान की गई।
राजपूत इलेवन चुखड़ा ने शीतल क्रिकेट कप का फाइनल जीत लिया है। फाइनल में राजपूत इलेवन ने भद्रकाली बघेईगढ़ को दस विकेट से हरा दिया है। अजय वर्मा मैन ऑफ द मैच रहे जबकि नीरू को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
जानकारी के अनुसार चुराह के खांगुई क्रिकेट मैदान में शीतल क्रिकेट कप का आयोजन किया गया। इसमें चरड़ा, चांजू, टिकरीगढ़, तीसा, बघेईगढ़, जियुणा सहित कई टीमों ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल में राजपूत इलेवन चुखड़ा ने कठवाड़ को हरा दिया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बघेईगढ़ ने तीसा को हराया।
फाइनल मुकाबला राजपूत इलेवन चुखड़ा व बघेईगढ़ में खेला गया। बघेईगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य दिया। राजपूत इलेवन ने छठे ओवर में ही दस विकेट से जीत हासिल कर ली। फाइनल में अजय वर्मा ने मात्र 24 गेंदों पर 60 रन बना कर मैन ऑफ द मैच जीता। प्रेम लाल ने ट्रॉफी का आयोजन किया था। विजेता खिलाड़ियों को किटें प्रदान की गई।