नाहन (सिरमौर)। 60 फीसदी से अधिक सवारियां बिठाने और सामाजिक दूरी का पालन न किए जाने पर आरटीओ सिरमौर ने एक निजी बस का चालान काटा। आरटीओ सोना चौहान ने बुधवार को शंभुवाला में यह कार्रवाई अमल में लाई। नाहन पहुंचने के बाद बस में 60 फीसदी सवारियां ही बिठाई गईं। इसके बाद बस को शिमला भेजा गया।
जानकारी के अनुसार बालीकोटी से शिमला जा रही एक निजी बस में 60 फीसदी सवारियां बिठाने के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। हैरानी की बात है कि बस की सभी सीट पर तो सवारियां बैठी ही थीं, बोनट पर भी सवारियां बैठी मिली। शंभुवाला में वाहनों की जांच के दौरान जब आरटीओ ने बस को रोककर जांच की तो बस में कोई सीट खाली नहीं मिली। बोनट पर भी सवारियां बैठी पाई गईं।
इसके अलावा परिचालक ने न तो फेस शील्ड का इस्तेमाल किया था। न ही दस्तानें पहने थे। जबकि, परिवहन विभाग ने निजी बस ऑपरेटरों को इस बारे में पहले ही निर्देश दिए गए थे। यही नहीं निजी बस ऑपरेटरों को परिवहन विभाग ने मास्क, फेस शील्ड और दस्तानें आदि भी वितरित किए हैं। बावजूद इसके भी चालक और परिचालक विभाग के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। इसको लेकर परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई में जुट गया है।
उधर, आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि बस का चालान काटा गया है। बस शिलाई के बालीकोटी से पांवटा व नाहन होते हुए शिमला रूट पर जा रही थी। नाहन के शंभुवाला में जांच के दौरान बस में 60 फीसदी से अधिक सवारियां पाई गईं। न ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया था। परिचालक ने फेस शील्ड और दस्तानें भी नहीं पहने थे। इस पर बस का चालान काटा गया। बस मालिक पर इसका जुर्माना ठोका जाएगा। उन्होंने बताया कि बस के नाहन पहुंचने के बाद इसमें 60 फीसदी सवारियां बिठाकर शिमला भेजा गया। साथ ही बस ऑपरेटर को सख्त निर्देश भी दे दिए हैं।
नाहन (सिरमौर)। 60 फीसदी से अधिक सवारियां बिठाने और सामाजिक दूरी का पालन न किए जाने पर आरटीओ सिरमौर ने एक निजी बस का चालान काटा। आरटीओ सोना चौहान ने बुधवार को शंभुवाला में यह कार्रवाई अमल में लाई। नाहन पहुंचने के बाद बस में 60 फीसदी सवारियां ही बिठाई गईं। इसके बाद बस को शिमला भेजा गया।
जानकारी के अनुसार बालीकोटी से शिमला जा रही एक निजी बस में 60 फीसदी सवारियां बिठाने के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। हैरानी की बात है कि बस की सभी सीट पर तो सवारियां बैठी ही थीं, बोनट पर भी सवारियां बैठी मिली। शंभुवाला में वाहनों की जांच के दौरान जब आरटीओ ने बस को रोककर जांच की तो बस में कोई सीट खाली नहीं मिली। बोनट पर भी सवारियां बैठी पाई गईं।
इसके अलावा परिचालक ने न तो फेस शील्ड का इस्तेमाल किया था। न ही दस्तानें पहने थे। जबकि, परिवहन विभाग ने निजी बस ऑपरेटरों को इस बारे में पहले ही निर्देश दिए गए थे। यही नहीं निजी बस ऑपरेटरों को परिवहन विभाग ने मास्क, फेस शील्ड और दस्तानें आदि भी वितरित किए हैं। बावजूद इसके भी चालक और परिचालक विभाग के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। इसको लेकर परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई में जुट गया है।
उधर, आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि बस का चालान काटा गया है। बस शिलाई के बालीकोटी से पांवटा व नाहन होते हुए शिमला रूट पर जा रही थी। नाहन के शंभुवाला में जांच के दौरान बस में 60 फीसदी से अधिक सवारियां पाई गईं। न ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया था। परिचालक ने फेस शील्ड और दस्तानें भी नहीं पहने थे। इस पर बस का चालान काटा गया। बस मालिक पर इसका जुर्माना ठोका जाएगा। उन्होंने बताया कि बस के नाहन पहुंचने के बाद इसमें 60 फीसदी सवारियां बिठाकर शिमला भेजा गया। साथ ही बस ऑपरेटर को सख्त निर्देश भी दे दिए हैं।