{"_id":"133-33117","slug":"Solan-33117-133","type":"story","status":"publish","title_hn":"एफडीआई के विरोध में हिंद मजदूर सभा देगी धरना ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एफडीआई के विरोध में हिंद मजदूर सभा देगी धरना
Solan
Updated Sat, 15 Dec 2012 05:30 AM IST
बद्दी (सोलन)। एफडीआई के विरोध में हिंद मजदूर सभा राजधानी शिमला में धरना और गिरफ्तारियां देगी। हिंद मजदूर सभा व एटक की बद्दी में हुई संयुक्त बैठक में हिंद मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने कहा कि कि बीबीएन से सैकड़ों मजदूर प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को शिमला जाएंगे। इसी मुद्दे क ो लेकर बीबीएन की विभिन्न मजदूर यूनियनों ने एक संयुक्त बैठक भी हुई, जिसमें एटक के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने विशेष रूप से दस्तक दी व आंदोलन के लिए रणनीति भी बनाई गई।
हिंद मजदूर सभा के सदस्य तरसेम चौधरी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 18 दिसंबर को बीबीएन से हजारों की तादाद में लोग शिमला शिरकत देंगे। उनकी मुख्य मांगों में न्यूनतम वेतन 10 हजार करना, श्रम कानूनों को लागू करना व विरोध करने वालों के खिलाफ कठोर दंड का प्रावधान करना, ठेकेदारी प्रथा को बंद करवाना, आंगनबाड़ी, मिड डे मील व अंशकालीन वर्करों को नियमित करना, मजदूरों को पेंशन की सुविधा सुनिश्चित करना आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर महामंत्री देस राज, राजू भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष वनीता, माया देवी, नरेश कप्पा, जितेंद्र ठाकुर, मंदीप, दीपू, अजमेर, तरसेम चौधरी, रविंद्र, गुरप्यार, अजय, जगदीश, निर्मल, महेंद्र कौर बिमला, रणधीर, गोपाल, कमल चंद व पवन कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
फोटो-3- बद्दी में हिंद मजदूर सभा व एटक की बैठक के दौरान जेल भरो आंदोलन की रणनीति बनाते मजदूर नेता
बद्दी (सोलन)। एफडीआई के विरोध में हिंद मजदूर सभा राजधानी शिमला में धरना और गिरफ्तारियां देगी। हिंद मजदूर सभा व एटक की बद्दी में हुई संयुक्त बैठक में हिंद मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने कहा कि कि बीबीएन से सैकड़ों मजदूर प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को शिमला जाएंगे। इसी मुद्दे क ो लेकर बीबीएन की विभिन्न मजदूर यूनियनों ने एक संयुक्त बैठक भी हुई, जिसमें एटक के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने विशेष रूप से दस्तक दी व आंदोलन के लिए रणनीति भी बनाई गई।
हिंद मजदूर सभा के सदस्य तरसेम चौधरी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 18 दिसंबर को बीबीएन से हजारों की तादाद में लोग शिमला शिरकत देंगे। उनकी मुख्य मांगों में न्यूनतम वेतन 10 हजार करना, श्रम कानूनों को लागू करना व विरोध करने वालों के खिलाफ कठोर दंड का प्रावधान करना, ठेकेदारी प्रथा को बंद करवाना, आंगनबाड़ी, मिड डे मील व अंशकालीन वर्करों को नियमित करना, मजदूरों को पेंशन की सुविधा सुनिश्चित करना आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर महामंत्री देस राज, राजू भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष वनीता, माया देवी, नरेश कप्पा, जितेंद्र ठाकुर, मंदीप, दीपू, अजमेर, तरसेम चौधरी, रविंद्र, गुरप्यार, अजय, जगदीश, निर्मल, महेंद्र कौर बिमला, रणधीर, गोपाल, कमल चंद व पवन कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
फोटो-3- बद्दी में हिंद मजदूर सभा व एटक की बैठक के दौरान जेल भरो आंदोलन की रणनीति बनाते मजदूर नेता