ये बात तो जग जाहिर की बड़ी तादाद में भारतीय पॉर्न देखना पसंद करते हैं। पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट से पता लगता है कि भारत के लोगों की पॉर्न में रुचि बढ़ती जा रही है। इसमें एक बड़ी तादाद महिलाओं की है। पॉर्नहब पर साल 2017 में पॉर्न देखने वालों में भारतीय तीसरे नबंर पर थे।