देश के महानगरों में सड़कों में सफर करते समय ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना जो रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। अपनी गाड़ी हो या किराये की टैक्सी यात्रा के दौरान यातायात में फंस जाने के दौरान आप कुछ नहीं कर सकते। बस मन मसोस कर गाड़ी में बैठे रह सकते हैं। लेकिन सोचिए कि आपको कहीं जाना है और आपने टैक्सी बुलाई और आपको ट्रैफिक जाम या यातायात के झंझट से मुक्ति मिल जाए... तो फिर क्या कहने। भारत में जल्द ही ऐसी ही टैक्सी सेवा शुरू हो सकती है जो आपको सड़क नहीं बल्कि हवा में उड़ा कर ले जाएगी।
एप आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर अपनी अत्याधुनिक हवाई टैक्सी सेवा ‘उबर एलीवेट’ देश में शुरू करने पर विचार कर रही है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि अमेरिका के बाहर इस सेवा को शुरू करने के लिए भारत समेत जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और फ्रांस का चयन किया है। अमेरिका में इस सेवा के लिए दो शहरों डलास और लॉस एंजिलिस को चुना गया है। चुने गये पांचों देशों में से किसी एक शहर का चयन किया जाएगा।
कंपनी को उम्मीद है कि हवाई टैक्सी की परीक्षण उड़ान 2020 में परिचालित हो जाएगी। उसे इन तीनों शहरों में 2023 तक व्यावसायिक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है।
उबर एविएशन प्रोग्राम्स के प्रमुख एरिक एलिसन ने कहा, ‘‘अपने पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार जहां आप महज एक बटन दबाकर उड़ान बुला सकेंगे, के मद्देनजर हमने पांच ऐसे देशों को चुना है जहां उबर एयर परिवहन का स्वरूप बदल सकेगी और हमारी प्रौद्योगिकी नयी ऊंचाइयां पा सकेगी।’’
उबर ने कहा कि मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे भारतीय शहर विश्व के सबसे घने शहरों में से हैं और इन शहरों में कुछ किलोमीटर जाने में भी घंटों लग जाते हैं।
देश के महानगरों में सड़कों में सफर करते समय ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना जो रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। अपनी गाड़ी हो या किराये की टैक्सी यात्रा के दौरान यातायात में फंस जाने के दौरान आप कुछ नहीं कर सकते। बस मन मसोस कर गाड़ी में बैठे रह सकते हैं। लेकिन सोचिए कि आपको कहीं जाना है और आपने टैक्सी बुलाई और आपको ट्रैफिक जाम या यातायात के झंझट से मुक्ति मिल जाए... तो फिर क्या कहने। भारत में जल्द ही ऐसी ही टैक्सी सेवा शुरू हो सकती है जो आपको सड़क नहीं बल्कि हवा में उड़ा कर ले जाएगी।
एप आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी उबर अपनी अत्याधुनिक हवाई टैक्सी सेवा ‘उबर एलीवेट’ देश में शुरू करने पर विचार कर रही है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि अमेरिका के बाहर इस सेवा को शुरू करने के लिए भारत समेत जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और फ्रांस का चयन किया है। अमेरिका में इस सेवा के लिए दो शहरों डलास और लॉस एंजिलिस को चुना गया है। चुने गये पांचों देशों में से किसी एक शहर का चयन किया जाएगा।
कंपनी को उम्मीद है कि हवाई टैक्सी की परीक्षण उड़ान 2020 में परिचालित हो जाएगी। उसे इन तीनों शहरों में 2023 तक व्यावसायिक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है।
उबर एविएशन प्रोग्राम्स के प्रमुख एरिक एलिसन ने कहा, ‘‘अपने पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार जहां आप महज एक बटन दबाकर उड़ान बुला सकेंगे, के मद्देनजर हमने पांच ऐसे देशों को चुना है जहां उबर एयर परिवहन का स्वरूप बदल सकेगी और हमारी प्रौद्योगिकी नयी ऊंचाइयां पा सकेगी।’’
उबर ने कहा कि मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे भारतीय शहर विश्व के सबसे घने शहरों में से हैं और इन शहरों में कुछ किलोमीटर जाने में भी घंटों लग जाते हैं।