महाराष्ट्र में भाजपा व शिवसेना के बीच सियासी जंग और तेज होने के संकेत हैं। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तार का शूल निकालने के लिए भाजपा ने अब शिवसेना पर उसी का दांव चला है। राज्य के भाजपा नेताओं ने बुधवार को पुलिस को शिकायत देकर सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चप्पल से मारने वाले बयान पर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
अब सवाल उठ रहा है कि क्या महाराष्ट्र पुलिस उद्धव ठाकरे के खिलाफ भी उसी तरह कार्रवाई करेगी, जिस तरह केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर कार्रवाई की गई? भाजपा के यवतमाल जिले के अध्यक्ष नितिन भूतड़ा ने बताया कि हमने जिले के कई थानों में सीएम ठाकरे के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने शिवसेना प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और 'भड़काऊ' भाषण देने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
Maharashtra CM had used provocative words against UP CM Yogi Adityanath. His statement hurt our sentiments, that's why we've submitted complaints in various police stations of the district, to register a case against Maharashtra CM: Nitin Bhutada, President, BJP Yavatmal Dist pic.twitter.com/ddeBIb2Woa
— ANI (@ANI) August 25, 2021
ठाकरे ने यह कहा था
शिकायत में कहा गया है कि ठाकरे ने कहा था, 'एक योगी कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है? उसे एक गुफा में जाकर बैठना चाहिए। उसे उसकी चप्पल से मारना चाहिए। योगी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है। योगी की शिवाजी के पास जाने की हैसियत नहीं थी। योगी जब महाराष्ट्र आएं तो उन्हें उनके चप्पल से पीटना चाहिए।'
विभिन्न थानों में दर्ज कराई जाएगी शिकायत
भूतड़ा द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि ठाकरे द्वारा की गई टिप्पणी से समाज में अशांति और दंगे भड़क सकते थे। भाजपा महाराष्ट्र के विभिन्न पुलिस थानों में मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ और शिकायतें दर्ज कराएगी।
भाजपा ने यह शिकायत केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर केस दर्ज करने व उन्हें गिरफ्तार किए जाने के दूसरे दिन दी गई है। राणे को रायगढ़ जिले में सोमवार को उनकी 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान की गई उनकी टिप्पणी के बाद गिरफ्तार किया गया था।
राणे ने अपने बयान में दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं। राणे ने कहा था। उन्होंने कहा था 'यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो कान के नीचे देता।'
बता दें, उनके उक्त बयान को लेकर मंत्री राणे को मंगलवार दोपहर में महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि देर रात महाड की कोर्ट ने राणे को जमानत पर रिहा कर दिया था।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...