त्रिपुरा में आज कोरोना के 254 नए मामले सामने आए और एक की मौत हो गई। वहीं राज्य में 81 लोग स्वस्थ भी हुएः- बिप्लब कुमार देब, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री
अमेरिका का चीन पर बड़ा आरोप, कहा- जिनपिंग ने अपनी पार्टी का असली रूप दिखाया
अमेरिका ने चीन पर एक बार फिर हमला बोला है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अपने स्वयं की हितों को आगे बढ़ाने के लिए इस आपदा में भी अपने पड़ोसी देशों को परेशान कर रहा है। भारत के साथ बार -बार टकराने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि चीन दक्षिण चीन सागर में अपनी सेना को तैनात कर ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है। पोम्पियो ने कहा कि आप उन समुद्री क्षेत्रों के लिए दावे नहीं कर सकते, जिनके लिए आपके पास कोई पर्याप्त सबूत न हो।
एनएमसीएच अधीक्षक डॉक्टर निर्मल कुमार सिन्हा हटाए गए
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बदइंतजामी की शिकायत के बीच पटना स्थित कोविड-19 समर्पित अस्पताल नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एनएमसीएच) के अधीक्षक डॉक्टर निर्मल कुमार सिन्हा को पदमुक्त करते हुए उनकी जगह शिशु रोग विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह को अधीक्षक नियुक्त किया है। विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में डॉक्टर सिन्हा से कहा गया है कि वह तत्काल डॉक्टर सिंह को पद दायित्व सौंपना सुनिश्चित करें।
मुंबई के कूपर अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया
#WATCH Mumbai: Relatives of a patient, who died at Cooper Hospital in Mumbai where he was admitted for treatment, create ruckus at the hospital. His family alleges that he was administered an injection after which he died. (Note: Abusive language) (19.07.2020) pic.twitter.com/qm9bC8lBPD
— ANI (@ANI) July 21, 2020
सुनील कुमार सिंह MLC दरभंगा COVID उपचार हेतु AIIMS पटना में भर्ती थे ।हॉर्ट अटैक से मृत्यु हो गयी।हम सब लोग दुःखी है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।@News18Bihar @ANI @ZeeBiharNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 21, 2020
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बुधवार से राजधानी रायपुर समेत चार जिलों के 20 से अधिक नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार से कई शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से राजधानी रायपुर और बीरगांव नगर निगम में सात दिनों का लॉकडाउन रहेगा। रायपुर जिले में पिछले एक माह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जिले में सोमवार तक 1252 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से 28 जुलाई के मध्य रायपुर और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। वहीं मुंगेली जिले के चार नगरीय क्षेत्रों में भी इस दौरान प्रतिबंध लागू रहेगा।
Delhi: Members of OBC Commission met Union Home Minister Amit Shah today. They discussed various issues with him and congratulated the central govt for giving reservation to students of OBC category in Kendriya Vidyalaya schools. pic.twitter.com/CnNDirj97B
— ANI (@ANI) July 21, 2020
Govt amends export policy of PPEs/masks; export of medical coveralls of all categories(except surgical drapes, isolation aprons,surgical wraps&X-ray gowns), medical goggles, all masks other than non-medical/non-surgical masks, medical nitrile/NBR gloves&face shields remain banned pic.twitter.com/ANwGu41IoK
— ANI (@ANI) July 21, 2020
IPL 2020, that was postponed due to coronavirus, will now be held in the UAE. We have applied for the government's permission. We will discuss the further course of action in IPL General Council: Brijesh Patel, IPL Chairman pic.twitter.com/aD0OndcQ1Q
— ANI (@ANI) July 21, 2020
Based upon the circumstances, Shri Amarnathji Shrine Board decided that it is not advisable to hold and conduct this year’s Shri Amarnathji Yatra and expressed its regret to announce the cancellation of Yatra 2020: Raj Bhavan, Government of Jammu & Kashmir pic.twitter.com/cSX95tcjaQ
— ANI (@ANI) July 21, 2020
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...