सेलिब्रिटी एंगेजमेंट और विशिंग प्लेटफॉर्म विश (WYSH) ने कलारी कैपिटल के नेतृत्व में 20 लाख डॉलर यानि 14 करोड़ 17 लाख का फंड एकत्र किया है। मौजूदा निवेशक व्हाइटबोर्ड कैपिटल, टचस्टोन इक्विटीज, एंजेलिस्ट और नए निवेशक एईटी फंड, आईआईएमके और जीईएमबीए कैपिटल ने भी इसमें भाग लिया।
विश ने नया फंड जुटाकर एक कदम और आगे बढ़ाया है। विश अपने प्लेटफॉर्म के जरिए महत्वपूर्ण हस्तियों को उनके प्रशंसकों के साथ जोड़ता है। विश ने कहा है कि नया फंड जुटाने के बाद अब वह अपने प्लेटफॉर्म के लिए मार्केटिंग को बढ़ावा देते हुए ज्यादा से ज्यादा हस्तियों को जोड़ेगा।
हैदराबाद से शुरू हुआ स्टार्टअप
ये स्टार्टअप दिसंबर 2019 में महेश गोगीनेनी, वरुण एमएस और मनन माहेश्वरी ने हैदराबाद से शुरू किया था। ये प्लेटफॉर्म हस्तियों को अपने प्रशंसकों के साथ जोड़ता है साथ ही प्रशंसकों को उनके पसंदीदा सितारों से रूबरू कराता है।
विश के जरिए प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों से वीडियो के जरिए जुड़ सकते हैं। यूजर्स अपने दोस्तों या चाहने वालों को सीधे अपने पसंदीदा सितारे का वीडियो गिफ्ट कर सकते हैं। विश के सीईओ महेश गोगीनेनी कहते हैं-
विश में निवेश पर कलारी कैपिटल के दर्शित वोरा ने कहा-
अभी तक विश एप के जरिए इसके साथ उत्तर और दक्षिण की 50 से ज्यादा हस्तियां जुड़ चुकी हैं। इस साल के अंत तक कंपनी का उद्देश्य अपने प्लेटफॉर्म के साथ 1000 महत्वपूर्ण हस्तियों को जोड़ने का है।
सेलिब्रिटी एंगेजमेंट और विशिंग प्लेटफॉर्म विश (WYSH) ने कलारी कैपिटल के नेतृत्व में 20 लाख डॉलर यानि 14 करोड़ 17 लाख का फंड एकत्र किया है। मौजूदा निवेशक व्हाइटबोर्ड कैपिटल, टचस्टोन इक्विटीज, एंजेलिस्ट और नए निवेशक एईटी फंड, आईआईएमके और जीईएमबीए कैपिटल ने भी इसमें भाग लिया।
विश ने नया फंड जुटाकर एक कदम और आगे बढ़ाया है। विश अपने प्लेटफॉर्म के जरिए महत्वपूर्ण हस्तियों को उनके प्रशंसकों के साथ जोड़ता है। विश ने कहा है कि नया फंड जुटाने के बाद अब वह अपने प्लेटफॉर्म के लिए मार्केटिंग को बढ़ावा देते हुए ज्यादा से ज्यादा हस्तियों को जोड़ेगा।
हैदराबाद से शुरू हुआ स्टार्टअप
ये स्टार्टअप दिसंबर 2019 में महेश गोगीनेनी, वरुण एमएस और मनन माहेश्वरी ने हैदराबाद से शुरू किया था। ये प्लेटफॉर्म हस्तियों को अपने प्रशंसकों के साथ जोड़ता है साथ ही प्रशंसकों को उनके पसंदीदा सितारों से रूबरू कराता है।
विश के जरिए प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों से वीडियो के जरिए जुड़ सकते हैं। यूजर्स अपने दोस्तों या चाहने वालों को सीधे अपने पसंदीदा सितारे का वीडियो गिफ्ट कर सकते हैं। विश के सीईओ महेश गोगीनेनी कहते हैं-
भारत में हम हस्तियों को बहुत चाहते हैं और हमारी इच्छा उनसे जुड़ने की होती है। दोतरफा प्लेटफॉर्म होने के नाते विश प्रशंसकों के सपने को पूरा करता है। आने वाले वक्त में विश टीवी, फिल्म, खेल, गायन क्षेत्र की हस्तियों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ेगा।
विश में निवेश पर कलारी कैपिटल के दर्शित वोरा ने कहा-
सोशल मीडिया के दौर में हस्तियां अपने प्रशंसकों के साथ दोतरफा जुड़ना चाहती हैं। इसीलिए इंस्टाग्राम लाइव का चलन हमने देखा है। हमें लगता है कि विश एक ऐसा मंच और टीम है जो हर किसी के लिए मूल्यवान साबित होगा।
अभी तक विश एप के जरिए इसके साथ उत्तर और दक्षिण की 50 से ज्यादा हस्तियां जुड़ चुकी हैं। इस साल के अंत तक कंपनी का उद्देश्य अपने प्लेटफॉर्म के साथ 1000 महत्वपूर्ण हस्तियों को जोड़ने का है।