लगातार बढ़ रही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के बीच शनिवार को केंद्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ ही एलपीजी के दाम में भी कटौती की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का एलान किया है। हालांकि ये सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को ही मिलेगी।
वित्तमंत्री ने किया बड़ा एलान
शनिवार शाम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो बड़ी घोषणाएं की। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे।
इतनी मिलेगी सब्सिडी
वहीं, गैस सिलेंडर के दामों की बात की जाए तो इसमें भी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 200 रुपये सब्सिडी के तौर पर देने का फैसला लिया है। इसे लेकर वित्त मंत्री ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, " इस साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना करीब 6100 करोड़ रुपए का राजस्व प्रभावित होगा।"
वित्त मंत्री के इस एलान के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी। हालांकि ये सब्सिडी उन्हें 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी।
अभी है कितनी कीमत
गौरतलब है कि अभी देश में घरेलू गैस की कीमत 1000 से 1100 से रुपये के बीच में है। इसी महीने तेल कंपनियों ने घरेलू गैस (14.2 किलो) सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की। जिसके बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी। इससे पहले इस साल मार्च में घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। ऐसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस एलान से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
विस्तार
लगातार बढ़ रही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के बीच शनिवार को केंद्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ ही एलपीजी के दाम में भी कटौती की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का एलान किया है। हालांकि ये सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को ही मिलेगी।
वित्तमंत्री ने किया बड़ा एलान
शनिवार शाम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो बड़ी घोषणाएं की। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे।
इतनी मिलेगी सब्सिडी
वहीं, गैस सिलेंडर के दामों की बात की जाए तो इसमें भी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 200 रुपये सब्सिडी के तौर पर देने का फैसला लिया है। इसे लेकर वित्त मंत्री ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, " इस साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना करीब 6100 करोड़ रुपए का राजस्व प्रभावित होगा।"
वित्त मंत्री के इस एलान के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी। हालांकि ये सब्सिडी उन्हें 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी।
अभी है कितनी कीमत
गौरतलब है कि अभी देश में घरेलू गैस की कीमत 1000 से 1100 से रुपये के बीच में है। इसी महीने तेल कंपनियों ने घरेलू गैस (14.2 किलो) सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की। जिसके बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी। इससे पहले इस साल मार्च में घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। ऐसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस एलान से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।