कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ पत्र लिखकर विरोध जताने वाले जी-23 के नेताओं को पार्टी समितियों में शामिल किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को होने वाली बैठक में तीन असंतुष्ट भी शामिल होंगे।
आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने और उनका क्रियान्वयन करने के लिए बनी समिति की पहली बैठक बुलाई गई है। 11 सदस्यों वाली समिति में गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं। गुलाम नबी आजाद इससे पहले भी कई कमेटियों में शामिल रहे हैं और जम्मू-कश्मीर की कमेटी का नेतृत्व भी किया है।
विस्तार
कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ पत्र लिखकर विरोध जताने वाले जी-23 के नेताओं को पार्टी समितियों में शामिल किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को होने वाली बैठक में तीन असंतुष्ट भी शामिल होंगे।
आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने और उनका क्रियान्वयन करने के लिए बनी समिति की पहली बैठक बुलाई गई है। 11 सदस्यों वाली समिति में गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं। गुलाम नबी आजाद इससे पहले भी कई कमेटियों में शामिल रहे हैं और जम्मू-कश्मीर की कमेटी का नेतृत्व भी किया है।