12:25 AM, 11-Apr-2020
कोविड-19: महाराष्ट्र की पांच जेल लॉकडाउन होंगी
- कैदियों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुंबई, पुणे और ठाणे जिलों के पांच केंद्रीय कारागारों को लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया गया है।
- आदेश के मुताबिक किसी नए कैदी को यहां नहीं लाया जाएगा और किसी को बाहर भी नहीं जाने दिया जाएगा। यहां तक कि जेल के कर्मी भी यहां से बाहर नहीं जाएंगे।
- यह आदेश मुंबई की आर्थर रोड जेल तथा भायखला जेल, ठाणे और कल्याण की जेल और पुणे की यरवडा जेल के लिए है।
- आधिकारिक आदेश में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि यह कदम एहतियाती तौर पर उठाया गया है।
12:19 AM, 11-Apr-2020
लॉकडाउन की वजह से सूरत में फंसे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने शुक्रवार की रात तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी की। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग अपने घर लौटने के लिए इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं और अपना देय भुगतान भी जल्द दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
11:54 PM, 10-Apr-2020
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार दस अप्रैल तक 1,47,034 लोगों के 1,61,330 सैंपल लेकर जांच किए गए हैं।
11:54 PM, 10-Apr-2020
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 364 हो गई है, इसमें 238 का इलाज चल रहा है।
10:58 PM, 10-Apr-2020
छत्तीसगढ़: राजनांदगांव के जिलाधिकारी जेपी मौर्य ने तब्लीगी जमात के सभी अनुयायियों को इस वर्ष एक मार्च से अपनी यात्रा के इतिहास का खुलासा करने का आदेश दिया। यदि संबंधित व्यक्ति कोई भी जानकारी छिपाते हैं तो उनपर आईपीसी 302 या 307 ( हत्या या हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
10:55 PM, 10-Apr-2020
गृह मंत्रालय ने अक्वाकल्चर और फिशिंग इंडस्ट्री के लिए जारी किए जरूरी निर्देश
10:40 PM, 10-Apr-2020
केरल में आज सात कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 346 हो गई है, जिनमें से 238 सक्रिय मामले हैं: केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा
10:30 PM, 10-Apr-2020
भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के लिए 13 देशों की पहली सूची को मंजूरी दे दी है, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, बहरीन, ब्राजील, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, मालदीव, बांग्लादेश, सेशेल्स, मॉरीशस और डोमिनिकन गणराज्य। टोटल 14 मिलियन टैबलेट्स, एपीआई 13.5 मीट्रिक टन: सूत्र
10:20 PM, 10-Apr-2020
जर्मनी को भी दी जाएंगी 50 लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की गोलियां। बांग्लादेश को 20 लाख, नेपाल को 10 लाख, भूटान को दो लाख, श्री लंका को 10 लाख, अफगानिस्तान को पांच लाख और मालदीव को 2 लाख टैबलेट दी जाएंगी।
10:17 PM, 10-Apr-2020
भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के लिए 13 देशों की पहली सूची को मंजूरी दे दी है। अमेरिका ने HCQ के 48 लाख टैबलेट के लिए कहा था। भारत ने 35.82 लाख टैबलेट को मंजूरी दी है। भारत ने उसके अनुरोध पर अमेरिका को नौ एमटी एपीआई भी भेजा है: सूत्र
10:07 PM, 10-Apr-2020
गुजरात: लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर 16 लोग गिरफ्तार
गुजरात के वडोदरा और संघ शासित क्षेत्र दमन में लॉकडाउन (बंद) के दौरान सामाजिक मेलजोल से दूरी के आदेश का उल्लंघन कर जुमे की नमाज पढ़ने वाले 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा के पनिगते क्षेत्र से नौ और दमन की एक चॉल से सात लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के लिए पकड़ा गया।
10:01 PM, 10-Apr-2020
शहर में कल से जरूरी सामान के वाहनों पर भी अतिरिक्त प्रतिबंध लगाया जाएगा। यहां पर ऑड-ईवन नंबर के तहत वाहनों को अनुमति दी जाएगीः डीजीपी गुवाहाटी
09:46 PM, 10-Apr-2020
राजस्थान में आज 98 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 53 जयपुर के हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 561 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
09:41 PM, 10-Apr-2020
मुंबईः बीएमसी ने डायलिसिस सेंटर्स को निर्देश दिया है कि डायलिसिस से पहले मरीज में कोरोना के लक्षण जरूर चेक कर लें और उनकी अलग डायलिसिस करें। विकल्प के रूप में, डायलिसिस की आवश्यकता वाले कोरोना रोगियों को नामित कस्तूरबा अस्पताल, केईएम अस्पताल, सैफी अस्पताल, सेवन हिल्स अस्पताल और नानावती अस्पताल में भेजा जा सकता है: बृहन्मुंबई नगर निगम
09:26 PM, 10-Apr-2020
अरुणाचल प्रदेश में सीएम, विधायकों, मंत्रियों और डीसीएम के वेतन में 30 फीसदी की कटौती
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर, राज्य कैबिनेट ने आज एक महीने में दूसरी बार बैठक की और कई निर्णय लिए। उनमें से एक निर्णय मुख्यमंत्री, डीसीएम, मंत्रियों और सभी विधायकों के 30% वेतन में कमी करना है। उन्होंने बताया कि इस धन का प्रयोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए किया जाएगा।