11:33 PM, 22-Apr-2020
एमपी के इंदौर में 26 नए संक्रमित पाए गए हैं, इसके साथ ही जिले में 53 लोगों की मौत समेत संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 945 हो गए हैं।
11:30 PM, 22-Apr-2020
लेखक किशोर मकवाना द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी कविता को लोगों ने खूब पसंद और शेयर किया। इसके बाद पीएम ने लोगों का आभार जताया और कविता के बारे में बताया।
09:33 PM, 22-Apr-2020
भारत ने 23 टन दवाइयां नेपाल को भेजीं
वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में मदद के लिए भारत ने 23 टन आवश्यक दवाइयों की खेप नेपाल भेजी है। देश में अब तक 45 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने इस मदद के लिए अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। ओली ने एक ट्वीट में कहा, 'कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद के लिए नेपाल को 23 टन दवाइयां मुहैया कराने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया अदा करता हूं। ये दवाइयां स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री को भारत के राजदूत ने सौंपी।'
भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री भानुभक्त ढाकल को यह खेप सौंपी। दूतावास ने बताया है कि इसमें 8.25 लाख आवश्यक दवाइयां हैं, 3.2 लाख पैरासिटामोल और 2.5 लाख हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन है।
असम सरकार 25 अप्रैल से तीन दिनों के लिए लॉकडाउन हटाएगी
स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम सरकार 25 अप्रैल से तीन दिनों के लिए लॉकडाउन हटाएगी, ताकि फंसे हुए लोग अपने-अपने घर जा सके।
एम्स रायपुर से दो और मरीजों को मिली छुट्टी
एम्स रायपुर से दो और कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब कोरोना के कुल 36 मामले सामने हैं, जिनमें से केवल 8 सक्रिय मामले हैं और 28 ठीक हो चुके हैं: एम्स रायपुर
लॉकडाउन के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किसानों को किया संबोधित
तीन मई तक जारी लॉकडाउन के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के जींद अनाज मंडी में किसानों को संबोधित करते हुए देखे गए।
हमारा लक्ष्य सबकी सुरक्षा और मृत्यु दर जीरो करने का है- महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि हमलोगों ने सर्विलांस, स्क्रीनिंग, टेस्टिंग और इलाज में तेजी लाई है। हमने कोरोना के मरीजों के दोगुने होने की दर को कम करके 7.1 दिन किया है। हमारा लक्ष्य सबकी सुरक्षा और मृत्यु दर जीरो करने का है। राज्य में प्लाजमा थेरेपी भी हमने शुरू की है।
राजस्थान में कोरोना के 153 नए केस
राजस्थान में 153 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 68 जयपुर, 17 टोंक और 11 जोधपुर से हैं। राज्य में कुल केस 1888 हो गए हैं: स्वास्थ्य विभाग राजस्थान
तेलंगानाः भारत में फंसे 100 अमेरिकी नागरिक हैदराबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली से अमेरिका भेजे जाएंगे सभी अमेरिकी नागरिक। हैदराबाद से ही 72 यूएई के नागरिक शारजाह के लिए विमान से रवाना हुए।
09:08 PM, 22-Apr-2020
ईरान से लाए गए 225 भारतीय नागरिकों को लेह भेजा गया
ईरान से एयर लिफ्ट कर जोधपुर लाए गए 552 भारतीय नागरिकों में से 225 जनों को बुधवार सुबह इंडियन एयर फोर्स के ग्लोब मास्टर विमान में बैठाकर लेह रवाना किया गया।
09:05 PM, 22-Apr-2020
असम में पिछले सात दिनों में कोई नया मामला नहीं: स्वास्थ्य मंत्री
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्य में लगातार सातवें दिन कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियम का पूरी कड़ाई से पालन करते रहे तो राज्य में एक मई तक संक्रमण का कोई मामला नहीं होगा।
09:03 PM, 22-Apr-2020
दिल्ली में आज कोरोना के 92 नए मामले
दिल्ली में आज कोरोना के 92 नए मामले सामने आए। राजधानी में अब तक कुल मामलों की संख्या 2248 गई है। इनमें से 1476 सक्रिय मामले हैं, जबकि 724 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 48 लोगों की मौत हुई हैः मुख्यमंत्री कार्यालय दिल्ली
08:55 PM, 22-Apr-2020
पीएम मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री से की बात, कोरोना पर हुई चर्चा
आयरलैंड के प्रधानमंत्री डॉ लियो वराडकर के साथ आज एक टेलीफोन कॉल के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी की स्थिति और दोनों देशों द्वारा इसके स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की। भारत सरकार ने इसकी जानकारी दी है।
सरकार ने बताया कि पीएम वराडकर ने आयरलैंड में संक्रमण से लड़ने में भारतीय मूल के डॉक्टरों और नर्सों द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना की। पीएम मोदी ने आयरलैंड में भारतीय नागरिकों के लिए देखभाल और सहायता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और भारत में आयरिश नागरिकों की सुविधा के लिए वादा किया।
08:46 PM, 22-Apr-2020
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 89 हुए
दिल्ली में कोविड-19 कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। इनमें लाडो सराय के दो नए इलाकों को शामिल किया गया।
08:43 PM, 22-Apr-2020
पीएम मोदी 24 अप्रैल को देश के ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश भर में विभिन्न ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। पंचायती राज मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
08:40 PM, 22-Apr-2020
आईसीएमआर ने रैपिड एंटीबॉडी परीक्षणों के लिए जारी किया प्रोटोकॉल
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने रैपिड एंटीबॉडी परीक्षणों के बारे में कुछ राज्यों द्वारा गुणवत्ता के मुद्दों को उठाए जाने के बाद कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीबॉडी परीक्षणों को उपयोग करने के लिए एक प्रोटोकॉल जारी किया है। आईसीएमआर द्वारा राज्यों को अगले दो दिनों के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग नहीं करने की सलाह देने के एक दिन बाद ये नवीनतम निर्देश आए है।
08:40 PM, 22-Apr-2020
पंजाब के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने कहा है कि पटियाला में 18 नए कोरोना मामले मिले हैं, ये सभी मूल राजपुरा मामले से संबंधित हैं।
08:32 PM, 22-Apr-2020
हरियाणा में तीन मई तक नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में तीन मई तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। तस्करों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
08:24 PM, 22-Apr-2020
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशा कार्यकर्ताओं को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने का निर्देश दिया है
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोरोना संबंधित गतिविधियों के लिए आशा कार्यकर्ताओं को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि आशा कार्यकर्ताओं को पर्याप्त सुरक्षात्मक गियर प्रदान किए जाएं।
08:21 PM, 22-Apr-2020
ओडिशा: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरपंचों को शपथ दिलाई।
08:15 PM, 22-Apr-2020
गुजरात में आज कोरोना के 135 नए पॉजिटिव केस
गुजरात में आज कोरोना के 135 पॉजिटिव मामले सामने आए। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2407 हो गई है, जिसमें 179 ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 103 मौत हो गई है: गुजरात स्वास्थ्य विभाग