11:35 PM, 22-May-2020
बिहार: क्वारंटीन शख्स ने की जान देने की कोशिश
गायघाट विकासखंड के एक क्वारंटीन केंद्र में रह रहे शख्स ने निजी कारणों से जान देने का प्रयास किया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -चंद्रशेखर सिंह, जिला मजिस्ट्रेट (डीएम), मुजफ्फरपुर
त्रिशूर: चर्च में कन्फेशन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग वाला सिस्टम बनाया
क्राइस्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, इरिन्जालाकुडा, ने कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अनिवार्य सामाजिक दूरी के नियम के पालन के लिए चर्च में कन्फेशन के लिए तकनीक का सहारा लेकर एक सिस्टम तैयार किया है।
कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पीजे अलांगदीन ने बताया कि इस नई प्रणाली में एक हेडसेट, माइक और संबद्ध उपकरण शामिल हैं। इन्हें चर्च के कन्फेशन कक्ष में फिट किया गया है। इससे प्रार्थी और पादरी दोनों सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए आपस में संवाद करते रह सकते हैं।
11:00 PM, 22-May-2020
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा, बड़ी संख्या में लोग जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज पढ़ना चाहते थे। हमने उनसे कहा कि घर पर ही नमाज अदा करें। मस्जिद में केवल कर्मचारियों और परिवार के कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज पढ़ी।
10:24 PM, 22-May-2020
हरियाणा सरकार ने सैलून और शादी समारोह के लिए जारी की गाइडलाइन
हरियाणा सरकार ने सैलून और शादी समारोह के लिए गाइडलाइन जारी की है। सैलून के लिए पहले से टोकन लेना होगा। शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूरी है।
एनजीटी प्रिंसिपल बेंच में तैनात एक अधिकारी को हुआ कोरोना
एनजीटी प्रिंसिपल बेंच में जनरल एडमिन सेक्शन में तैनात एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 25 मई तक यहां किसी भी कर्मचारी को न आने को कहा गया है।
दिल्ली सरकार ने बताया कि 19 मई को डीटीसी और क्लस्टर की 2259 बसें चलाईं
दिल्ली सरकार ने बताया कि 19 मई को डीटीसी और क्लस्टर की 2259 बसें चलाईं। 21 तारीख को संख्या बढ़ाकर 3983 कर दी गई।
जल्द से जल्द विश्वविद्यालयों के छात्रों की परीक्षाओं का निदान करें-
राज्यपाल
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री से कहा है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालयों के छात्रों की परीक्षाओं का निदान करें।
10:21 PM, 22-May-2020
राजस्थान में आज 267 मामले रिपोर्ट किए गए
राजस्थान में आज 267 मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6494 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
तेलंगाना में आज 62 नए मामले
तेलंगाना में आज 62 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामले 1761 हो गए हैं, जिनमें 1043 ठीक और 48 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
उत्तराखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 153 हुई
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 153 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
09:29 PM, 22-May-2020
असम में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 259 हुई
असम में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 29 और मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 259 हो गई हैः राज्य के स्वास्थ्य मंत्री
सिक्किम में 15 जून से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान
सिक्किम सरकार ने राज्य में 15 जून से स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान खोलने का एलान किया है।
09:07 PM, 22-May-2020
केंद्र सरकार ने एचसीक्यू के इस्तेमाल पर जारी की नई एडवाइजरी
केंद्र सरकार ने एचसीक्यू (HCQ) के इस्तेमाल पर नई एडवाइजरी जारी की है। अब एसिम्प्टमेटिक हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर को भी दवाई लेने को कहा गया है।
09:04 PM, 22-May-2020
14 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया कोरोना मरीज अगले दिन बस स्टॉप पर मृत पाया गया
अहमदाबादः 14 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया कोरोना मरीज अगले दिन यानी 15 मई को बस स्टॉप पर मृत पाया गया। अस्पताल के कोविड OSD ने बताया कि मरीज में लक्षण नहीं थे, उसे होम आइसोलेशन के लिए कहा गया था। राज्य की बस में उसे घर भेजा गया था। रात बस स्टॉप पर गुजारी और अगली सुबह उसका शव मिला।
08:41 PM, 22-May-2020
अहमदाबाद में 275 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत
अहमदाबाद में 275 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9724 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 645 पहुंच गया।
पश्चिम बंगाल में आज 135 नए मामले, छह लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में आज 135 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 3322 हैं, जिनमें से 1249 ठीक हो गए हैं और अब तक 199 लोगों की मौत हुई हैः पश्चिम बंगाल सरकार
आज गुरुग्राम में कोरोना के कारण एक मौत
आज गुरुग्राम में कोरोना के कारण एक मौत की खबर है। हरियाणा में आज 37 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल मामले 1067 हो गए हैं, जिनमें 345 मामले सक्रिय हैं।
08:07 PM, 22-May-2020
मुंबई में आज 1751 नए मामले और 27 लोगों की मौत
मुंबई में आज 1751 नए मामले सामने आए और 27 लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 27,068 हो गई हैः बीएमसी
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 363 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 363 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 13,273 पहुंच गया है, जिसमें 5880 ठीक और 802 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग
झारखंड में आज 15 नए मामले
झारखंड में आज 15 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 323 पहुंच गई है।
जम्मू और कश्मीर से आज 40 नए मामले
जम्मू और कश्मीर से आज 40 नए मामले सामने आए, जिसमें 33 कश्मीर और सात जम्मू से हैं। यहां कुल मामले 1489 हो गए हैं।
08:01 PM, 22-May-2020
रेलवे ने विशेष ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण अवधि सात से बढ़ाकर 30 दिन कर दी
राजधानी मार्गों पर चलने वाली 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) जो वर्तमान में सात दिन है, उसे बढ़ाकर 30 दिन कर दी गई। टिकटों को पीआरएस काउंटरों के माध्यम से बुक किया जा सकता है। इसके अलावा डाक घर, यात्री टिकट सुविधा केंद्र और ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं: रेलवे
07:59 PM, 22-May-2020
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 53 नए मामले
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 53 नए मामले सामने आए। यहां संख्या बढ़कर 1478 हो गई है। अब तक धारावी में 57 लोगों की मौत हो चुकी है।
07:56 PM, 22-May-2020
महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 2940 मामले, संक्रमितों की संख्या 44582 हुई
महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 2940 मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या कुल 44582 हो गईः स्वास्थ्य विभाग
07:52 PM, 22-May-2020
आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन के साथ एक बैठक की, बैठक में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सभी सावधानियों का पालन करते हुए टीवी प्रोडक्शन शुरू करने पर विचार कर रही है। सरकार फिल्म सिटी में शूटिंग होने की संभावना को भी देखेगी: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय
07:24 PM, 22-May-2020
पंजाब में पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2029 हो गई
पंजाब में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2029 हो गई है, जिसमें 143 सक्रिय मामले, 1847 ठीक और 39 मौतें शामिल हैं: पंजाब पुलिस विभाग
चंडीगढ़ में कुल 219 मामले
चंडीगढ़ में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 219 हो गई है, जिसमें 178 डिस्चार्ज हो चुके हैं: चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग
07:18 PM, 22-May-2020
कर्नाटक सरकार ने कोरोना के लिए संशोधित लैब टेस्टिंग प्रोटोकॉल जारी किया है।
तेलंगाना के नारायणखेड़ से टीआरएस विधायक के जन्मदिन के मौके पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थीं। इसके बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने विधायक के खिलाफ नोटिस भेजा है।