10:05 PM, 29-May-2020
सीएसआईआर के महानिदेशक शेखर मंडे ने डब्ल्यूएचओ के निर्णय पर उठाया सवाल
सीएसआईआर के महानिदेशक शेखर मंडे ने कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के परीक्षण को अस्थायी रूप से रोकने के डब्ल्यूएचओ का निर्णय सही नहीं है और हम डब्ल्यूएचओ से मांग करते हैं कि कोरोना मामलों में इसके उपयोग के लिए परीक्षणों को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की अनुमति दें।
साइंस जर्नल 'लैंसेट' को भारत की शोध संस्थाओं की तरफ से पत्र
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च(सीएसआईआर), इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी और चेन्नई मैथमेटिकल इंस्टीट्यूट ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की प्रभावशीलता पर सवाल उठाने वाली साइंस जर्नल 'लैंसेट' को पत्र लिखा है।
झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 521 हुई
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 45 नए मामले सामने आए साथ ही एक मौत की भी सूचना है। अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 521 हो गई है।
तेलंगाना में आज 100 नए मामले सामने आए
तेलंगाना में आज 100 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2008 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
मुंबई में आज कोरोना के 1437 नए मामले और 38 मौतें
मुंबई में आज कोरोना के 1437 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए और 38 मौतें भी रिपोर्ट की गई। मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 36,710 है: नगर निगम ग्रेटर मुंबई
अगले कुछ दिनों में 100 फीसदी परिचालन सुनिश्चित करने का आश्वासन
पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज उद्योग जगत को अगले कुछ दिनों में 100 फीसदी परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया: पंजाब सरकार
असम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1024 हुई
असम में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1024 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 892 है: असम स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 295 हुई
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटव मामलों की संख्या बढ़कर 295 हो गई है। राज्य में 203 सक्रिय मामले हैं और 83 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। मरने वालों का आकड़ा पांच हो गया है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
09:25 PM, 29-May-2020
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने बताया कि टास्कफोर्स कमिटी की बैठक में फैसला हुआ है कि लॉकडाउन-4 के बाद लॉकडाउन-5 में जाएंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद के मन की बात और सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं।
09:22 PM, 29-May-2020
राजस्थान में आज कोरोना के 298 नए मामले
राजस्थान में आज कोरोना के 298 नए मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य का कुल आंकड़ा 8365 हो गया है। अब तक 184 लोगों की मौत हो गई है।
मणिपुर में कुल पॉजिटिव केस 59
मणिपुर में आज एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया। यहां कुल पॉजिटिव केस 59 हो गए हैं, जिनमें 52 मामले सक्रिय हैं और सात मरीज ठीक हो गए है।
08:38 PM, 29-May-2020
अहमदाबाद में आज 253 नए मामले, 18 लोगों की गई जान
अहमदाबाद में आज 253 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 18 लोगों की मौत हो गई। यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले 11,597 हो गए हैं और मौत का आंकड़ा 798 पहुंच गया है।
हरियाणा में आज कोरोना के 217 नए मामले
हरियाणा में आज कोरोना के 217 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले की संख्या 1721 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
झारखंड के 60 प्रवासी विमान से रांची पहुंचे
झारखंड के 60 प्रवासी कामगार जो लेह में फंसे थे। वो सभी विमान से रांची पहुंचे।
08:19 PM, 29-May-2020
महाराष्ट्र में आज 2682 नए मामले, 116 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में आज एक दिन में सर्वाधिक 116 मौतें हुई हैं। इसी के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 2098 हो गई है। वहीं, आज कोरोना संक्रमण के 2682 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 62,228 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
उत्तराखंड में 114 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया
उत्तराखंड में 114 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 716 हो गई हैः उत्तराखँड स्वास्थ्य विभाग
08:08 PM, 29-May-2020
गुजरात में बीते 24 घंटे में 372 नए मामले, 20 लोगों की मौत
गुजरात में बीते 24 घंटे में 372 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,944 हो गई है, जिनमें 8,609 मामले सक्रिय हैं और मौत का आंकड़ा 980 पहुंच गया हैः स्वास्थ्य विभाग
08:00 PM, 29-May-2020
गोवा में कोरोना मामलों की कुल संख्या 69 है
गोवा में कोरोना मामलों की कुल संख्या 69 है, जिसमें 28 सक्रिय मामले और 41 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं: गोवा स्वास्थ्य विभाग
07:17 PM, 29-May-2020
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 41 नए मामले
मुंबई के धारावी में आज मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। 41 लोग पॉजिटिव पाए गए। यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1715 हो गई है: बीएमसी
पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2197 हुई
पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2197 हो गई है, जिनमें 206 सक्रिय, 1949 ठीक और 42 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
जम्मू और कश्मीर में आज 128 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में आज 128 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें जम्मू से 36 और कश्मीर से 92 मामले हैं। आज एक की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 2164 हो गई है: जम्मू और कश्मीर सरकार
डीडी न्यूज ने किया बड़ा बदलाव
कोरोना से संक्रमित वीडियो पत्रकार के मौत के बाद डीडी न्यूज ने मंडी हाउस से खेलगांव में अपने स्टूडियो के संचालन को शिफ्ट कर दिया: अधिकारी
07:04 PM, 29-May-2020
तमिलनाडु में आज 874 नए मामले
तमिलनाडु में आज 874 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 20,246 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
06:49 PM, 29-May-2020
जम्मू-कश्मीर में 15 जून कर बंद रहेंगे शैक्षणिक और प्रशिक्षण संस्थान
केंद्र शासित प्रदेश में सभी शैक्षणिक और प्रशिक्षण संस्थान 15 जून 2020 तक बंद रहेंगे: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर
06:40 PM, 29-May-2020
जानेमाने ज्योतिषी बेजन दारूवाला की कोरोना से मौत। अहमदाबाद के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस। वह 89 साल के थे।
06:28 PM, 29-May-2020
केरल में आज 62 नए मामले और एक की मौत
केरल में आज 62 नए मामले और एक की मौत हो गई। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 1150 हो गए हैं: मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
06:19 PM, 29-May-2020
उत्तराखंड में एक जून से सभी सरकारी ऑफिस खुलेंगे
उत्तराखंड में एक जून से सभी सरकारी ऑफिस सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। विधानसभा सचिवालय भी सुबह 9:30 बजे से शाम छह बजे तक खोला जाएगा।
06:19 PM, 29-May-2020
राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत की
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री डॉ मार्क टी एस्पर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों मंत्रियों के बीच कोरोना के खिलाफ लड़ाई और उत्कृष्ट द्विपक्षीय सहयोग को लेकर चर्चा हुईः रक्षा मंत्रालय
06:04 PM, 29-May-2020
31 मई से भी आगे बढ़े लॉकडाउन-अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि लॉकडाउन 31 मई से भी आगे जारी रहना चाहिए। विज ने दिल्ली की सीमाओं पर सख्ती को उचित ठहराते हुए कहा कि राज्य में फ्री मूवमेंट से कोरोना के मामले और बढ़ेंगे।