11:46 PM, 04-May-2020
प्रवासी मजदूरों के लिए तेलंगाना से रोजाना चलेंगी 40 विशेष ट्रेनें
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए मंगलवार से एक हफ्ते तक रोजाना 40 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
11:25 PM, 04-May-2020
महाराष्ट्र में 771 नए मामले, 35 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में 771 नए मामले सामने आए और 35 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 14541 हो गई। कोरोना वायरस के कारण राज्य में अब तक 583 लोगों की मौत हो चुकी है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
11:23 PM, 04-May-2020
दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी कोरोना टैक्स लगाया
दिल्ली सरकार ने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य पर 'विशेष कोरोना शुल्क' 70 फीसदी टैक्स लगाया है। यह कल से लागू होगा।
10:31 PM, 04-May-2020
राहुल गांधी कल नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ कोरोना पर बातचीत करेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल सुबह 9 बजे नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ कोरोना संकट के कारण आर्थिक गिरावट से निपटने के लिए बातचीत करेंगे।
10:25 PM, 04-May-2020
पश्चिम बंगाल में ग्रीन जोन में सैलून खुलेंगे, सरकारी या प्राइवेट ऑफिस में 25 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक काम किया जा सकता है। ग्रीन जोन में 20 यात्रियों या 50 फीसदी क्षमता के साथ बसें चल सकती हैं।
लद्दाख में सभी सैंपल नेगेटिव
लद्दाख में 205 सैंपल के रिजल्ट पाप्त हुए, जिनमें से 201 लेह से और चार कारगिल से हैं। सभी नेगेटिव है: रिगजिन संफेल, लद्दाख आयुक्त /सचिव (स्वास्थ्य)
09:41 PM, 04-May-2020
राजस्थान में 175 नए मामले, छह लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना 175 और नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत रिपोर्ट की गई है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3061 हो गई है और अब तक राज्य में कुल 77 लोगों की मौत हो चुकी हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
तेलंगाना में कोरोना के 1085 मामले
तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 1085 हो गई है, जिनमें से 471 मामले सक्रिय हैं और 29 मरीजों की जान जा चुकी है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
09:39 PM, 04-May-2020
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने कोरोना के कारण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए जून 2020 में समाप्त होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है, जो मूल रूप से 1 जून 2020 से निर्धारित की गई थी। परीक्षा की नई तारीख का एलान बाद में किया जाएगा: प्रो नागेश्वर राव, वीसी इग्नू
09:14 PM, 04-May-2020
400 से अधिक अज्ञात प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मध्य प्रदेश के बड़वानी के सेंधवा इलाके में पुलिस पर पथराव करने के लिए 400 से अधिक अज्ञात प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना में कम से कम तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं: सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सोलंकी
राजेश अग्रवाल नोडल अधिकारी के रूप में नामित
फिरोजपुर के मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल को प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को उनके राज्यों में वापस लाने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है: सूचना और जनसंपर्क विभाग, पंजाब
08:58 PM, 04-May-2020
'गुटनिरपेक्ष आंदोलन' शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने क्या कहाः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'गुटनिरपेक्ष आंदोलन' शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मानवता दशकों के सबसे गंभीर संकट से गुजर रही है। ऐसे वक्त में गुट निरपेक्ष आंदोलन दुनिया को एकसाथ आने को बढ़ावा दे सकता है।
गुट निरपेक्ष आंदोलन दुनिया की सबसे नैतिक आवाज रही है। इस भूमिका को बनाए रखने के लिए गुट निरपेक्ष आंदोलन को समावेशी होना होगा। इस संकट के दौरान हमने दिखाया है कि एक वास्तविक जन आंदोलन बनाने के लिए लोकतंत्र, अनुशासन और निर्णायकता एक साथ कैसे आ सकते हैं।
भारतीय सभ्यता पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखती है। जब हम अपने नागरिकों की देखभाल करते हैं, तो हम अन्य देशों को भी मदद दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा अपनी जरूरतों के बावजूद, हमने अपने 123 पार्टनर देशों को चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित की है, जिसमें गुटनिरपेक्ष आंदोलन के 59 सदस्य शामिल हैं। हम उपचार और टीके विकसित करने के वैश्विक प्रयासों में सक्रिय हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब दुनिया कोरोना से लड़ रही है, तब भी कुछ लोग समुदायों और देशों को विभाजित करने के लिए कुछ अन्य घातक वायरस जैसे आतंकवाद, फर्जी समाचार और डॉक्टर्ड वीडियो फैलाने में व्यस्त हैं। कोरोना ने हमें मौजूदा अंतरराष्ट्रीय प्रणाली की सीमा दिखाई है। कोरोना के बाद, दुनिया में हमें निष्पक्षता, समानता और मानवता पर आधारित वैश्वीकरण के एक नए टेम्पलेट की आवश्यकता है। हमें ऐसे अंतराष्ट्रीय संस्थानों की जरूरत है, जो आज की दुनिया के प्रतिनिधि हों।
08:38 PM, 04-May-2020
मुंबई में आज 510 नए मामले, 18 लोगों की मौत
मुंबई में आज 510 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। शहर में अब तक 9123 मामले सामने आ चुके हैं और कोरोना के कारण अब तक 361 लोगों की मौत हो चुकी हैः बीएमसी
लगातार दूसरे दिन झारखंड में कोई केस नहीं
लगातार दूसरे दिन झारखंड से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 115 है, जिनमें 85 मामले सक्रिय हैं और 27 लोग ठीक हो गए हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
08:25 PM, 04-May-2020
कर्नाटक में पहले दिन रिकॉर्ड 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई
कर्नाटक आबकारी विभाग ने बताया है कि शराब की दुकानें खोलने के पहले दिन रिकॉर्ड 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।
08:06 PM, 04-May-2020
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 376 नए केस
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 376 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 5804 हो गई है। 1195 लोग अब तक ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। गुजरात में कोरोना के कारण अब तक 319 मौतें हो चुकी हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग
07:39 PM, 04-May-2020
तमिलनाडु में सात मई से खुलेंगी शराब की दुकानें
तमिलनाडु सरकार ने सात मई से सरकारी शराब दुकानों को खोलने का एलान किया। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेंगी।
स्थिति सामान्य होने पर हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे
मैं सरकारी स्कूलों के संविदा शिक्षकों को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, हड़ताल खत्म करने के लिए बधाई देता हूं। स्थिति सामान्य होने पर हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे: बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा
07:27 PM, 04-May-2020
मुंबई के धारावी में आज 42 नए पॉजिटिव मामले
मुंबई के धारावी में आज 42 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ शहर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 632 हो गई, जिसमें 20 मौतें भी शामिल हैं: बृहन्मुंबई नगर निगम
छत्तीसगढ़ में 22 सक्रिय मामले
छत्तीसगढ़ः रायपुर में 24 साल के एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में कुल मामले 58 हैं, जिनमें 22 सक्रिय हैं और 36 मरीजों को छुट्टी दे दी गई हैः एम्स रायपुर
जम्मू और कश्मीर में 25 नए मामले दर्ज
जम्मू और कश्मीर में 25 नए मामले दर्ज किए गए। आज जम्मू से 1 और कश्मीर से 24 मामले मिले हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 726 हैं, जिनमें 415 सक्रिय मामले शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, जम्मू और कश्मीर सरकार
06:42 PM, 04-May-2020
हरियाणा में 75 और लोग हुए संक्रमित
हरियाणा में 75 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यहां कुल मामलों की संख्या 517 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
पंजाब में आज कोरोना के 132 नए केस
पंजाब में आज कोरोना के 132 नए केस रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1232 हो गई है। संक्रमण के कारण 23 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल, राज्य में तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
हिमाचल प्रदेश में सिर्फ दो सक्रिय मामले
हिमाचल प्रदेश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या एक से बढ़कर दो हो गई है। आज मंडी जिले में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। राज्य में अब तक कुल 40 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। एक की बीमारी के कारण मौत हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग