11:09 PM, 09-May-2020
बिहार में आज 16 और पॉजिटिव मामले, कुल संख्या 611 हुई
बिहार में आज 16 और कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 611 हो गई है: बिहार सरकार
10:43 PM, 09-May-2020
बिहार: आईजी ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों का हो कोरोना टेस्ट
बिहार: आईजी (मुख्यालय) नैय्यर हसनैन खान ने राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को पत्र लिखकर ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट कराने की मांग की है।
10:41 PM, 09-May-2020
86वीं बटालियन बीएसएफ अंबासा के 17 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैः त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब
10:26 PM, 09-May-2020
प्रधानमंत्री सुनिश्चित करें कि पीएम केयर्स फंड का ऑडिट किया गया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह कोरोना वायरस के संकट से निपटने के मकसद से बने 'पीएम केयर्स' कोष का ऑडिट सुनिश्चित करें।उन्होंने ट्वीट किया, 'पीएम केयर्स कोष को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और रेलवे जैसे बड़े सरकारी उपक्रमों से काफी पैसा मिला। यह महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री सुनिश्चित करें कि इस कोष का ऑडिट हो तथा पैसे लेने और खर्च करने का रिकॉर्ड जनता के समक्ष उपलब्ध हो।' कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भी कहा था कि पीएम केयर्स कोष का ऑडिट होना चाहिए।
10:22 PM, 09-May-2020
तेलंगाना में आज 31 नए कोरोना पॉजिटिव मामले
तेलंगाना में आज 31 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1163 हो गई है: तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग
10:03 PM, 09-May-2020
भारतीय रेलवे ने अब तक 300 से अधिक ट्रेनें चलाई हैं
भारतीय रेलवे ने अब तक मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के लिए 300 से अधिक ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के लिए आज सुबह तक हमें केवल दो श्रमिक विशेष ट्रेनों के लिए मंजूरी मिली, एक अजमेर शरीफ से और अन्य एर्नाकुलम से: रेलवे मंत्रालय
09:53 PM, 09-May-2020
राजस्थान में आज कोरोना के 129 नए मामले, तीन की मौत
राजस्थान में आज कोरोना के 129 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 3708 हो गई है, जबकि राज्य में अब तक 106 लोगों की जान जा चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 1440 है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
09:50 PM, 09-May-2020
मुंबई में कोरोना कंटेनमेंट जोनों की संख्या बढ़ाकर 2646 कर दी गई
मुंबई में कोरोना कंटेनमेंट जोनों की संख्या बढ़ाकर 2646 कर दी गई है इस बात की जानकारी बीएमसी ने दी। वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में अब तक कोरोना के 12864 मामले सामने आए हैं और अब 489 मौतें हुई हैं।
09:25 PM, 09-May-2020
केरल में रविवार को पूर्ण बंद का एलान
केरल सरकार ने अगले आदेश तक रविवार को पूरे राज्य में पूर्ण बंद का निरीक्षण करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल जारी किया है।
'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन सीएसटी से गोंडा के लिए रवाना
महाराष्ट्रः मुंबई के सीएसटी स्टेशन से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर गोंडा (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना हुई 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन

09:10 PM, 09-May-2020
अहमदाबाद में कोरोना के 280 नए मामले, 20 की मौत
अहमदाबाद में कोरोना के 280 नए मामले सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हो गई है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 5,540 हो गई है और अब तक 363 लोगों की जान जा चुकी हैः स्वास्थ्य विभाग
हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10 हुई
कांगड़ा में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10 हो गई हैः राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान
08:57 PM, 09-May-2020
बीएसएफ में कोरोना के 35 और नए मामले, संक्रमितों की संख्या 250 के पार
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में आज कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं। बीएसएफ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 250 के पार हो गई है।
08:48 PM, 09-May-2020
महाराष्ट्र में आज 1165 नए मामले, 48 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज राज्य में 1165 नए मामले सामने आए और 48 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 20, 228 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
08:28 PM, 09-May-2020
सीआरपीएफ में आज 62 नए मामले
सीआरपीएफ में आज 62 नए मामले सामने आए हैं। सीआरपीएफ में कुल मामले अब 234 हो गए हैं, जिनमें से 231 सक्रिय मामले हैं :सीआरपीएफ
झारखंड में सक्रमितों की संख्या 156 हुई
झारखंड के धनबाद में आज कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। मुंबई से लौटे थे दोनों पीड़ित। राज्य में कुल केस 156 हुएः नितिन मदन कुलकर्णी, स्वास्थ्य सचिव झारखंड
मिजोरम हुआ कोरोना फ्री
अस्पातल से आखिरी मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद मिजोरम कोरोना फ्री राज्य बन गया है।
07:57 PM, 09-May-2020
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 394 नए पॉजिटिव केस
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 394 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 7797 हो गई है, जिसमें 2091 ठीक/डिस्चार्ज और 472 मौतें शामिल हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग
हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 675 हुई
हरियाणा में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 675 गई है। इनमें 290 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 376 है। राज्य में मामलों की दोहरी दर 9 दिन हैः हरियाणा स्वास्थ्य विभाग
असमः डेंटल कॉलेज के एक छात्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया
गुवाहाटी के रीजनल डेंटल कॉलेज के एक छात्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। असम में पॉजिटिव मामलों की संख्या 59 हो गई है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी।
पुड्डुचेरी में 17 मई तक शराब की दुकानें बंद
पुड्डुचेरी सरकार ने 17 मई तक पुडुचेरी में शराब की दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है।
07:39 PM, 09-May-2020
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा कल सुबह 10 बजे करेंगे सभी राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के साथ बैठक
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा कल सुबह 10 बजे सभी राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना पर बातचीत करेंगे। इसमें राज्यों के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) शामिल होंगे। वहीं, इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में नीती आयोग के सदस्य, गृह मंत्रालय के सचिव, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव, आपदा प्रबंधन के सचिव और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव भी शामिल होंगे।