10:39 PM, 26-Jun-2020
मुंबई में 1297 नए मामले और 44 लोगों की मौत
मुंबई में आज कोरोना के 1297 नए मामले सामने आए और 44 लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 72,287 हो गई है और मौत का आंकड़ा 4177 पहुंच गया है।
हिमाचल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 864
हिमाचल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 864 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
10:03 PM, 26-Jun-2020
झारखंड में आज कोरोना वायरस के 29 नए मामले
झारखंड में आज कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,294 हो गई है। इनमें 1,647 ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की मौत हुई है।
09:36 PM, 26-Jun-2020
अंडमान निकोबार में आज 12 लोग पॉजिटिव पाए गए
अंडमान निकोबार में आज 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 11 डिफेंस कर्मी हैं और एक पुलिसकर्मी। केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 72 हो गई है।
09:17 PM, 26-Jun-2020
डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में कल कोरोना पर मंत्रियों के समूह की बैठक
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में कल निर्माण भवन में कोरोना वायरस पर मंत्रियों के समूह (GoM) की बैठक होगी।
09:13 PM, 26-Jun-2020
झारखंड में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन
झारखंड सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
09:11 PM, 26-Jun-2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद सिविल अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद थे। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम अहमदाबाद पहुंची है। बता दें कि राज्य में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 30,158 हैं, 22,038 ठीक हो चुके हैं और अब तक 1772 लोगों की मौत हो चुकी है।

09:02 PM, 26-Jun-2020
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 364 नए मामले, एक मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 364 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई। राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 16,660 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,218 है और मौत का आंकड़ा 380 हो गया है।
08:58 PM, 26-Jun-2020
राजधानी दिल्ली में आज 3460 नए मामले, 63 लोगों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 3,460 नए मामले सामने आए और 63 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में कुल मामलों की कुल संख्या 77,240 हो गई है, जिसमें 47,091 ठीक हो चुके हैं, 27,657 मामले सक्रिय हैं और 2,492 लोगों की मौत हो चुकी है।
08:30 PM, 26-Jun-2020
महाराष्ट्र में संक्रमण के 5024 नए मामले, 175 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 5024 नए मामले रिपोर्ट किए और 175 लोगों की मौत हो गई। 175 में से 91 मौतें पिछले 48 घंटे में हुई है और 84 मौतें उससे पहले की है, लेकिन आज रिपोर्ट हुई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 65,829 है।
मध्य प्रदेश में 203 नए मामले, चार की मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 203 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 12,798 हो गई है। फिलहाल, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,448 है। कोरोना महामारी के कारण राज्य में अब तक 546 लोगों की मौत हो गई है।
08:25 PM, 26-Jun-2020
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 213 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 213 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें सामने आए हैं। जम्मू से 58 और कश्मीर से 155 मामले हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6762 हो गई है और अब तक 91 लोगों की मौत हुई है।
08:06 PM, 26-Jun-2020
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 580 नए मामले, 18 लोगों की मौत
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 580 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 30,158 हो गई है, जिसमें 22,038 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,772 लोगों की मौत हुई है।
08:05 PM, 26-Jun-2020
दिल्ली के छतरपुर में राधास्वामी सत्संग ब्यास के परिसर में 10 हजार बेड वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के 2000 बेड आज से ऑपरेशनल हुए। यहां हल्के और कम लक्षणों वाले कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन की सुविधा है।
07:30 PM, 26-Jun-2020
हिमाचल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 850
हिमाचल प्रदेश में आज तीन नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 850 हो गई है।
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 19 और मामले
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 19 और मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 1075 हो गई है, जिनमें 682 मामले सक्रिय हैं।
उत्तराखंड में आज 34 नए मामले
उत्तराखंड में आज 34 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2725 हो गई है।
07:27 PM, 26-Jun-2020
कर्नाटक में आज कोरोना संक्रमण के 445 मामले दर्ज किए गए
कर्नाटक में आज कोरोना संक्रमण के 445 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,005 हो गई है, जिनमें 3905 मामले सक्रिय हैं, 6916 ठीक हो चुके हैं और 180 लोगों की मौत हुई है।
07:23 PM, 26-Jun-2020
पंजाब में आज कोरोना के 188 नए मामले
पंजाब में आज कोरोना के 188 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4957 हो गई है और 122 लोगों की मौत हुई है।
हरियाणा में आज कोरोना के 421 नए मामले
हरियाणा में आज कोरोना के 421 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 12,884 हो गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 4657 है और 211 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में 211 लोगों की मौत हुई है।