11:24 PM, 08-Jul-2020
कर्नाटक में कोविड-19 के 2062 नए मामले, 54 मरीजों की मौत
कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 2,062 नये मामले सामने आए और रिकार्ड 54 मौतें हुईं। इससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 28,877 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 470 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। साथ ही बुधवार को 778 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। आज सामने आए नए मामलों में से 1,148 मामले अकेले बंगलूरू शहर से सामने आए जबकि 54 मौतों में से 22 मौतें राजधानी शहर में हुईं। इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 1925 नए मामले पांच जुलाई को सामने आए थे।
11:18 PM, 08-Jul-2020
गांव में घुसने नहीं देने पर दंपति ने खा लिया जहर, पत्नी की मौत
महाराष्ट्र में पुणे के पास कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए जाने के कारण एक गांव में प्रवेश से मना करने पर एक दंपति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार शाम में हुई जब दंपति की वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से बहस हो गई। पुणे जिले की जुनार तहसील के तहत उम्बराज गांव में अपने घर जाने के लिए उन्हें किसी दूसरे रास्ते से जाने को कहा गया। पुलिस के मुातबिक विरोध में जहरीला पदार्थ खाने के बाद महिला की मौत हो गई जबकि पति का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
10:45 PM, 08-Jul-2020
राकांपा सांसद कोल्हे ने स्वयं को घर पर पृथक किया
राकांपा सांसद अमोल कोल्हे ने बुधवार को ट्वीट किया कि कोरोना वायरस संक्रमित दो व्यक्तियों के सम्पर्क में आने के बाद उन्होंने स्वयं को घर पर पृथक कर लिया है। महाराष्ट्र के शिरूर से लोकसभा सांसद कोल्हे स्वयं एक चिकित्सक हैं। कोल्हे ने कहा कि उन्होंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने इसके बावजूद एहतियात के तौर पर स्वयं को पृथक करने का निर्णय किया है।
10:36 PM, 08-Jul-2020
मुंबई में आज कोरोना के 1381 नए मामले दर्ज
मुंबई में आज कोरोना के 1381 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके अलावा 1101 लोग ठीक हुए हैं और 62 की मौत हुई है। शहर में अब संक्रमण के कुल मामले 87,513 हो गए हैं, इसमें 59,238 लोग ठीक हुए हैं, 23,214 सक्रिय मामले हैं और 5061 लोगों की मौत हुई है।
10:15 PM, 08-Jul-2020
जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 330 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 330 नए मामले सामने आए। इसमें 59 संक्रमित जम्मू और 271 कश्मीर क्षेत्र में मिले। केंद्र शासित प्रदेश में अब संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9261 हो गए हैं। इसमें 3545 सक्रिय मामले, 5567 लोग मरीज ठीक हुए और 149 की मौत हुई है।
09:46 PM, 08-Jul-2020
महाराष्ट्र: भाजपा विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित
महाराष्ट्र के लातूर जिले में भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अउसा विधानसभा क्षेत्र से विधायक ने ट्विटर पर कहा कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
09:33 PM, 08-Jul-2020
दिल्ली में आज कुल 22028 कोविड-19 टेस्ट हुए
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया, राजधानी दिल्ली में आज कुल 22028 कोविड-19 टेस्ट हुए। इनमें से 9461 आरटीपीसीआर टेस्ट जबकि 12567 रैपिड एंटीजन टेस्ट हैं।
09:21 PM, 08-Jul-2020
कोरोना से मृत मरीजों के शवों की अदला-बदली पर जांच की मांग
ठाणे के मेयर नरेश म्हास्के ने बुधवार को निगम आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा को एक पत्र लिखकर एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 के दो मरीजों के शवों की अदला-बदली की घटना की जांच कराने के लिए कहा है। उन्होंने घटना में संलिप्त कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। ठाणे नगर निगम द्वारा हाल में शुरू ग्लोबल हब कोविड अस्पताल में तीन जुलाई को कोविड-19 से मृत 72 वर्षीय व्यक्ति के शव को दूसरे परिवार को सौंप दिया गया। हालांकि, मृतक के परिवारवालों ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी थी कि अस्पताल में उन्हें 29 जून को भर्ती कराया गया लेकिन वहां से वे लापता हो गए ।
09:07 PM, 08-Jul-2020
हर रविवार को संपूर्ण मध्यप्रदेश में रहेगा लॉकडाउन
भोपाल: मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, हर रविवार को संपूर्ण मध्यप्रदेश में रहेगा लॉकडाउन। किल कोरोना अभियान के तहत रहेगा लॉकडाउन। दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों से बदल रही प्रदेश की परिस्थितियां। प्रदेश में आने-जाने वाले लोगों की बॉर्डर पर होगी जांच।
09:04 PM, 08-Jul-2020
उत्तराखंड में 28 नए मामले, तीन और की मृत्यु
उत्तराखंड में बुधवार को कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आने से महामारी से पीड़ितों की संख्या 3258 हो गई जबकि बीमारी से ग्रस्त तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित 79 वर्षीय पुरुष मरीज ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में दम तोड़ा। एक 52 वर्षीय पुरुष रोगी की मृत्यु देहरादून जिले के जौलीग्रांट में हिमालयन इंस्टीटयूट में हुई जबकि एक अन्य 51 वर्षीय पुरुष मरीज पौड़ी जिले के कोटद्वार बेस अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। अब तक प्रदेश में कोविड-19 से कुल 46 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।बुधवार को आए ताजा मामलों में सर्वाधिक नौ मरीज देहरादून जिले के हैं जबकि छह हरिद्वार, चार-चार पौड़ी और उत्तरकाशी, तीन उधमसिंह नगर और दो नैनीताल जिले के हैं।
08:51 PM, 08-Jul-2020
महाराष्ट्र में जल्दी खुल सकते हैं रेस्टोरेंट और जिम
महाराष्ट्र के स्वस्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में होटल फिर से खुल गए हैं, इसी तरह हम आने वाले समय में रेस्टोरेंट और जिम को भी खोलने के बारे में सोच रहे हैं। अगर सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन किया जाए तो इन दोनों को खोलने में कोई समस्या नहीं होगी।
08:43 PM, 08-Jul-2020
महाराष्ट्र में एक दिन में 6603 नए संक्रमित
महाराष्ट्र में आज एक दिन में 6603 नए संक्रमित और 198 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,23,724 हो गई जिसमें 1,23,192 लोग ठीक हुए हैं और 9448 लोगों की मौत हुई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या इस वक्त 91,065 है।
08:40 PM, 08-Jul-2020
चंडीगढ़ में 98 हुए सक्रिय मामले
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में बुधवार को सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 98 हो गई।
08:34 PM, 08-Jul-2020
हरियाणा में आज कोरोना के 691 नए मामले
हरियाणा में आज कोरोना के 691 नए मामले दर्ज हुए और तीन मौतों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,690 हो गई है, इसके अलावा मृतकों की संख्या भी 282 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अभी 4302 है।
08:28 PM, 08-Jul-2020
उत्तराखंड में रिकवरी दर 81.34% है।
उत्तराखंड में कोरोना के 28 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। कुल मामलों की संख्या 3258 हुई जिनमें 2650 रिकवर, 534 सक्रिय और 46 मौतें शामिल हैं। राज्य में COVID19 रोगियों की रिकवरी दर 81.34% है।