Hindi News
›
India News
›
Darjeeling MP Raju Bista inaugurates New passenger amenities added at Siliguri and New Jalpaiguri Jn stations
{"_id":"638e04f20fb5a17e2d131491","slug":"darjeeling-mp-raju-bista-inaugurates-new-passenger-amenities-added-at-siliguri-and-new-jalpaiguri-jn-stations","type":"story","status":"publish","title_hn":"Darjeeling: सांसद राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन को दी कई सौगातें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Darjeeling: सांसद राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन को दी कई सौगातें
एन. अर्जुन, गुवाहाटी
Published by: गुलाम अहमद
Updated Mon, 05 Dec 2022 08:20 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पूर्वी सीमांत रेल में सिलीगुड़ी जंक्शन एक पुराना और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। रेल प्राधिकरण भविष्य में स्टेशनों पर उपलब्ध बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने की योजना बना रहा है।
पूर्वी सीमांत रेल अपने यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए लगातार कोशिश करता रहता है। इसी कड़ी में सोमवार को दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवरब्रिज और एक एग्जीक्यूटिव लॉन्ज का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पूर्वी सीमांत रेल के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता और मुख्यालय एवं मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, पूर्वी सीमांत रेल के कटिहार मंडल के अंतर्गत न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) प्लेटफॉर्म पर एक प्रतीक्षालय का भी उद्घाटन किया गया। सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि फुट ओवरब्रिज 6 मीटर चौड़ा है। इसका निर्माण करीब 3.8 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी जंक्शन में एक साथ 36 लोगों के बैठने की क्षमता वाले नए एग्जीक्यूटिव लॉन्ज का भी उद्घाटन किया गया। इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर डीएचआर प्लेटफॉर्म पर स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नवनिर्मित प्रतीक्षालय का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने रेलवे द्वारा लोगों के लिए दी जा रही सुविधाओं के लिए उनकी प्रशंसा की और बधाई दी।
कई बुनियादी ढांचों का विकास कार्य पूरा
इस अवसर पर पूर्वी सीमांत रेल के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने बताया कि कई बुनियादी ढांचों का विकास कार्य पूरा हो चुका है और भविष्य में पूर्वी सीमांत रेलवे के अधीन सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी और सभी प्रमुख स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई कार्य किए जाएंगे। गौरतलब है कि पूर्वी सीमांत रेल में सिलीगुड़ी जंक्शन एक पुराना और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। रेल प्राधिकरण भविष्य में स्टेशनों पर उपलब्ध बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने की योजना बना रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।