प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार के सिलसिले में, उन्होंने 29 नवंबर को एक के बाद एक चार रैलियों में लोगों को संबोधित किया। इसी दौरान बुधवार सुबह नवसारी रैली के दौरान उन्होंने जूनियर मोदी से मुलाकात की।
दरअसल, नवसारी रैली के दौरान एक बच्चा पीएम मोदी के ड्रेस में आया। मंच पर मौजूद लोगों के बीच पीएम मोदी ने जूनियर मोदी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि पीएम मोदी ने पालीतान में अपनी तीसरी रैली को संबोधित करते हुए बार- बार राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने गुजरातियों को याद दिलाते हुए कहा कि क्या आपको याद है इस क्षेत्र में पानी की कितनी कमी थी? पीएम ने कहा की पानी की कमी का कारण कोई और नहीं कांग्रेस ही थी। कांग्रेस पानी के टैंकर का बिजनेस करती थी। उनके लिए पानी की कमी भी फायदे का सौदा ही थी।
गुजरात को बीजेपी ने 22 सालों में बदल दिया, हमने टैंकर इंडस्ट्री को पूरी तरह से तहस-नहस करके रख दिया। पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस को विकास से नफरत है, उन्हें गुजरात से भी नफरत है, वो मुझसे यानी मोदी से भी नफरत करते हैं और अब उन्हें काम करने वाली सरकार और उसके शरीर से निकलने वाले पसीने से भी नफरत हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार के सिलसिले में, उन्होंने 29 नवंबर को एक के बाद एक चार रैलियों में लोगों को संबोधित किया। इसी दौरान बुधवार सुबह नवसारी रैली के दौरान उन्होंने जूनियर मोदी से मुलाकात की।
दरअसल, नवसारी रैली के दौरान एक बच्चा पीएम मोदी के ड्रेस में आया। मंच पर मौजूद लोगों के बीच पीएम मोदी ने जूनियर मोदी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि पीएम मोदी ने पालीतान में अपनी तीसरी रैली को संबोधित करते हुए बार- बार राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने गुजरातियों को याद दिलाते हुए कहा कि क्या आपको याद है इस क्षेत्र में पानी की कितनी कमी थी? पीएम ने कहा की पानी की कमी का कारण कोई और नहीं कांग्रेस ही थी। कांग्रेस पानी के टैंकर का बिजनेस करती थी। उनके लिए पानी की कमी भी फायदे का सौदा ही थी।
गुजरात को बीजेपी ने 22 सालों में बदल दिया, हमने टैंकर इंडस्ट्री को पूरी तरह से तहस-नहस करके रख दिया। पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस को विकास से नफरत है, उन्हें गुजरात से भी नफरत है, वो मुझसे यानी मोदी से भी नफरत करते हैं और अब उन्हें काम करने वाली सरकार और उसके शरीर से निकलने वाले पसीने से भी नफरत हो रही है।