गुजरात पुलिस प्रमुख ने उस घटना की जांच के आदेश दिए हैं जिसमें गरबा नृत्य के प्रतिभागियों पर पथराव करने के आरोप में मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों को कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे गए। यह घटना पुलिस के कैमरे में कैद हुई थी। वहीं एक स्वयंसेवी समूह ने मामले को लेकर मुख्य समूह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को कानूनी नोटिस भेजा है।
मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे पुलिस उपाधीक्षक
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया पर मारपीट की घटना के वीडियो क्लिप सामने आने के बाद डीजीपी आशीष भाटिया ने जांच के आदेश दिए हैं। कपडवंज के पुलिस उपाधीक्षक वी.एन. सोलंकी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
आरोपी पुलिसकर्मियों का ब्योरा देने से किया इनकार
पुलिस उपाधीक्षक सोलंकी ने कहा, कल देर रात मुझे घटना की जांच की जिम्मेदारी दी गई। मैं जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपूंगा। हालांकि सोलंकी ने कथित रूप से कोड़े मारने की घटना में शामिल पुलिसकर्मियों का ब्योरा देने से इनकार किया।
दूसरे समुदाय के लोगों पर गरबा में पथराव का आरोप
बीते सोमवार की रात खेड़ा जिले के उंदेला गांव में नवरात्रि के मौके पर एक गरबा नृत्य का आयोजित किया गया था। इस दौरान कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने कथित तौर पर पथराव किया जिससे एक पुलिसकर्मी समेत सात लोग घायल हो गए थे। हमलावरों ने मस्जिद के पास इस कार्यक्रम को आयोजित किए जाने का विरोध किया था।
वायरल वीडियो में आरोपियों के डंडे से पीटते दिखे पुलिसकर्मी
इसके अगले दिन वीडियो सामने आया। वीडियो में उधेला गांव के एक चौराहे पर बिजली के एक खम्भे के सामने पुलिसकर्मी पकड़े गए 13 आरोपियों को डंडे से पीटते हुए देखे गए।