न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 03 Aug 2021 01:04 PM IST
किसान आंदोलन और पेगासस कांड समेत कई मुद्दों पर संसद के बाहर और भीतर विपक्षी पार्टियों का हंगामा लगातार जारी है। सरकार को घेरने के लिए लगातार बैठकें हो रही हैं। वहीं कुछ सांसद किसान के मुद्दे पर अपने-अपने तरह से सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने संसद परिसर में भाजपा सांसद हेमा मालिनी को गेंहू की बाली थमा दी और उन्होंने आसानी से ले भी लीं। लेकिन जब उनकी नजर पोस्टर पर पड़ी तो वह झिझकतीं और मुस्कुराती नजर आईं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है।
बता दें कि किसान मुद्दे पर यह प्रदर्शन संसद भवन के गेट नंबर 4 पर हो रहा है। अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर बादल और बसपा सांसद हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में सुखबीर बादल भी शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से यहां से गुजरने वाले सांसदों को गेहूं की बाली दी जा रही है। भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों के सांसदों को भी यह बाली दी जा रही है।
विस्तार
किसान आंदोलन और पेगासस कांड समेत कई मुद्दों पर संसद के बाहर और भीतर विपक्षी पार्टियों का हंगामा लगातार जारी है। सरकार को घेरने के लिए लगातार बैठकें हो रही हैं। वहीं कुछ सांसद किसान के मुद्दे पर अपने-अपने तरह से सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने संसद परिसर में भाजपा सांसद हेमा मालिनी को गेंहू की बाली थमा दी और उन्होंने आसानी से ले भी लीं। लेकिन जब उनकी नजर पोस्टर पर पड़ी तो वह झिझकतीं और मुस्कुराती नजर आईं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है।
बता दें कि किसान मुद्दे पर यह प्रदर्शन संसद भवन के गेट नंबर 4 पर हो रहा है। अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर बादल और बसपा सांसद हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में सुखबीर बादल भी शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से यहां से गुजरने वाले सांसदों को गेहूं की बाली दी जा रही है। भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों के सांसदों को भी यह बाली दी जा रही है।