न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 30 Nov 2021 02:29 PM IST
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और सचिन वाजे की मुलाकात पर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, दोनों की कथित मुलाकात के बाद गृहमंत्री दिलीप वालसे ने कहा है कि किसी मामले में दो आरोपियों का मिलना गलता है, वो भी तब जब एक आरोपी न्यायिक हिरासत में हो। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच हुई मुलाकात की जांच के आदेश मुंबई पुलिस कमिश्नर को दिए गए हैं। वहीं मुंबई पुलिस कमिश्नर बिपिन कुमार सिंह ने ऐसी किसी भी मुलाकात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सचिन वाजे और परमबीर सिंह के बीच किसी हुई कथित मुलाकात की कोई जानकारी ही नहीं है।
मंगलवार को राज्य के गृहमंत्री दिलीप वालसे ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि परमबीर सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता और अनियमितताओं के चलते कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही उनके निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। दरअसल, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ऊपर कई आरोप लगाए थे। उन पर जबरन वसूल करने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद से परमबीर सिंह गायब चल रहे थे, वे हाल ही में सामने कोर्ट के सामने पेश हुए।
परमबीर सिंह और वाजे की मुलाकात की भी होगी जांच
गृहमंत्री दिलीप वालसे ने कहा कि परमबीर सिंह और सचिन वाजे के बीच हुई मुलाकात की भी जांच कराई जाएगी। इसके लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर को निर्देश जारी किए गए हैं उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति न्यायिक हिरासत में है, उससे उसी मामले में दूसरा आरोपी कैसे मुलाकात कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह को सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि, दुनिया के सामने दोबारा आने के बाद से परमबीर सिंह को कोई प्रभार नहीं दिया गया है। इसलिए उन्हें आधिकारिक गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे किसी भी विभाग के प्रभारी नहीं हैं।
विस्तार
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और सचिन वाजे की मुलाकात पर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, दोनों की कथित मुलाकात के बाद गृहमंत्री दिलीप वालसे ने कहा है कि किसी मामले में दो आरोपियों का मिलना गलता है, वो भी तब जब एक आरोपी न्यायिक हिरासत में हो। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच हुई मुलाकात की जांच के आदेश मुंबई पुलिस कमिश्नर को दिए गए हैं। वहीं मुंबई पुलिस कमिश्नर बिपिन कुमार सिंह ने ऐसी किसी भी मुलाकात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सचिन वाजे और परमबीर सिंह के बीच किसी हुई कथित मुलाकात की कोई जानकारी ही नहीं है।
मंगलवार को राज्य के गृहमंत्री दिलीप वालसे ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि परमबीर सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता और अनियमितताओं के चलते कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही उनके निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। दरअसल, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ऊपर कई आरोप लगाए थे। उन पर जबरन वसूल करने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद से परमबीर सिंह गायब चल रहे थे, वे हाल ही में सामने कोर्ट के सामने पेश हुए।
परमबीर सिंह और वाजे की मुलाकात की भी होगी जांच
गृहमंत्री दिलीप वालसे ने कहा कि परमबीर सिंह और सचिन वाजे के बीच हुई मुलाकात की भी जांच कराई जाएगी। इसके लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर को निर्देश जारी किए गए हैं उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति न्यायिक हिरासत में है, उससे उसी मामले में दूसरा आरोपी कैसे मुलाकात कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह को सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि, दुनिया के सामने दोबारा आने के बाद से परमबीर सिंह को कोई प्रभार नहीं दिया गया है। इसलिए उन्हें आधिकारिक गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे किसी भी विभाग के प्रभारी नहीं हैं।