Hindi News
›
India News
›
IAF boosts Su 30 aircrafts capabilities with new over 250km strike range missile
{"_id":"639094bc70d6a34141248ab0","slug":"iaf-boosts-su-30-aircrafts-capabilities-with-new-over-250km-strike-range-missile","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indian Air Force: सेना ने सुखोई-30 विमानों की क्षमताओं को बढ़ाया, नई मिसाइल के साथ 250km तक नष्ट करेंगे टारगेट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indian Air Force: सेना ने सुखोई-30 विमानों की क्षमताओं को बढ़ाया, नई मिसाइल के साथ 250km तक नष्ट करेंगे टारगेट
एएनआई, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 07 Dec 2022 06:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया कि नई हाई-स्पीड लो ड्रैग मिसाइल 250 किलोमीटर से अधिक के लक्ष्य को मार सकती है और विमान की क्षमता को बढ़ावा देगी।
वायु सेना ने सुखोई-30 विमानों की क्षमता को बढ़ाया
- फोटो : ANI
भारतीय वायु लगातार अपने आप को मजबूत कर रही है। इसके लिए नए उपकरणों को खरीदने से लेकर पुराने लड़ाकू विमानों को अपडेट कर रही है। वहीं अब वायु सेना अपने पसंदीदा लड़ाकू विमानों में एक सुखोई-30 की क्षमताओं को और मजबूत करने जा रही है। भारतीय वायु सेना सुखोई-30 को एक नई मिसाइल से लैस कर रही है, जो 250 किलोमीटर से अधिक की दूरी से जमीन पर स्थित लक्ष्यों को मार गिरा सकती है।
250 किलोमीटर से अधिक के लक्ष्य को मार सकती है मिसाइल
रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया कि नई हाई-स्पीड लो ड्रैग मिसाइल 250 किलोमीटर से अधिक के लक्ष्य को मार सकती है और विमान की क्षमता को बढ़ावा देगी। इससे भारतीय वायु सेना को दुश्मन के सैन्य शिविरों और आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करने में काफी आसानी होगी, जैसा कि उसने 2019 में बालाकोट ऑपरेशन के दौरान अपने क्षेत्र के भीतर से किया था।
अपग्रेड करने का काम जल्द शुरू होगा
सूत्रों ने कहा कि नई मिसाइल भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 बेड़े के लिए महत्वपूर्ण होगी क्योंकि वैश्विक स्थिति के मद्देनजर यूरोपीय या अमेरिकी मूल की लंबी दूरी की मिसाइलों को एकीकृत करना आसान नहीं होगा। इसी कारण से भारतीय वायु सेना भी सुखोई-30 को अपग्रेड कर रहा है, जिसकी लागत 30,000 रुपये से अधिक होने की उम्मीद है और यह 85 विमानों के साथ शुरू होगा।
260 भारी वायु श्रेष्ठता वाले लड़ाकू जेट
भारतीय वायुसेना के पास वर्तमान में इनमें से लगभग 260 भारी वायु श्रेष्ठता वाले लड़ाकू जेट हैं जो अब बल के सबसे आधुनिक राफेल लड़ाकू विमानों के साथ उड़ान भर रहे हैं। वायुसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को शामिल करके सुखोई-30 की क्षमताओं को बड़े पैमाने पर मजबूत किया है, जो 500 किलोमीटर से अधिक दूरी के लक्ष्यों को मार सकती है।
हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों में भी सुधार देखा गया है, जबकि मेड-इन-इंडिया एस्ट्रा-ऑल वेदर बियॉन्ड-विजुअल-रेंज एयर-टू-एयर और रुद्रम एंटी-रेडिएशन नेक्स्ट-जनरेशन मिसाइलों को बेड़े में शामिल किया गया है। ब्रह्मोस क्षमता वायु सेना को एस-400 वायु रक्षा प्रणाली जैसे किसी भी लंबी दूरी के ट्रैकिंग रडार से निपटने में मदद कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।