न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Gaurav Pandey
Updated Tue, 02 Jul 2019 09:18 PM IST
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंगलवार को उस समय दिलचस्प माहौल बन गया जब एक सवाल का चार मंत्रियों ने जवाब दिया। जवाब देने में कृषि मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री के अलावा दो राज्य मंत्रियों के बाद खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री ने भी अपनी भूमिका निभाई। सवाल पंजाब में खाद और कीटनाशकों के कारण कैंसर के बढ़ते मामलों का था।
इस मुद्दे पर पहला सवाल कांग्रेस के रवनीत सिंह ने किया। उन्होंने कैंसर के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए ऐसे पीड़ितों को आर्थिक मदद मुहैया कराने की मांग की। इसका जवाब कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने दिया।
इसके बाद आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने पंजाब में कैंसर से जुड़ा विशेष अस्पताल न होने और बठिंडा-बीकानेर एक्सप्रेस का नाम कैंसर एक्सप्रेस हो जाने का हवाला देते हुए जब केंद्र सरकर पर आरोप लगाए तो पहले कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, फिर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उनके आरोपों का जवाब दिया।
इसी बीच खाद्य संस्करण मंत्री हरसिमरत कौर को भी स्पीकर ने जवाब देने का मौका दिया। कौर ने राज्य सरकार पर कैंसर से जुड़े अस्पताल को मदद बंद करने का आरोप लगाया। इस पर कौर और मान के बीच तीखी बहस हुई।
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंगलवार को उस समय दिलचस्प माहौल बन गया जब एक सवाल का चार मंत्रियों ने जवाब दिया। जवाब देने में कृषि मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री के अलावा दो राज्य मंत्रियों के बाद खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री ने भी अपनी भूमिका निभाई। सवाल पंजाब में खाद और कीटनाशकों के कारण कैंसर के बढ़ते मामलों का था।
इस मुद्दे पर पहला सवाल कांग्रेस के रवनीत सिंह ने किया। उन्होंने कैंसर के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए ऐसे पीड़ितों को आर्थिक मदद मुहैया कराने की मांग की। इसका जवाब कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने दिया।
इसके बाद आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने पंजाब में कैंसर से जुड़ा विशेष अस्पताल न होने और बठिंडा-बीकानेर एक्सप्रेस का नाम कैंसर एक्सप्रेस हो जाने का हवाला देते हुए जब केंद्र सरकर पर आरोप लगाए तो पहले कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, फिर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उनके आरोपों का जवाब दिया।
इसी बीच खाद्य संस्करण मंत्री हरसिमरत कौर को भी स्पीकर ने जवाब देने का मौका दिया। कौर ने राज्य सरकार पर कैंसर से जुड़े अस्पताल को मदद बंद करने का आरोप लगाया। इस पर कौर और मान के बीच तीखी बहस हुई।