Hindi News
›
India News
›
Indian Air Force alert to deal with Chinese drone activities on LAC and Defense Secretary appeals to CSC count
{"_id":"6388d51823c99571101821b3","slug":"indian-air-force-alert-to-deal-with-chinese-drone-activities-on-lac-and-defense-secretary-appeals-to-csc-count","type":"story","status":"publish","title_hn":"IAF: एलएसी पर चीनी ड्रोन से निपटने के लिए वायुसेना अलर्ट, रक्षा सचिव ने सीएससी देशों से की यह अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
IAF: एलएसी पर चीनी ड्रोन से निपटने के लिए वायुसेना अलर्ट, रक्षा सचिव ने सीएससी देशों से की यह अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 01 Dec 2022 09:54 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
चीन के साथ तनाव को देखते हुए वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय वायु सेना पूरी तरह से मुस्तैद है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि यहां सीमा पर हवाई क्षेत्र में किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए वायु सेना के लड़ाकू विमान सतर्क हैं।
भारतीय वायु सेना उत्तर-पूर्व में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी ड्रोन को लेकर अलर्ट मोड में है। यहां सेना चीनी ड्रोन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि इतना ही नहीं, सीमा पर हवाई क्षेत्र में किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए वायु सेना के लड़ाकू विमान सतर्क हैं। गौरतलब है कि कई बार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र की ओर उड़ान भरने की कोशिश की है।
एलएसी पर वायु सेना की तैयारियों और मुस्तैदी के बारे में बताते हुए रक्षा सूत्रों ने कहा कि उत्तर-पूर्व क्षेत्र में अपने मजबूत रडार नेटवर्क के साथ भारतीय वायु सेना सारी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखती है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर तो स्थिति शांतिपूर्ण होती है, लेकिन हाल के दिनों में ऐसे मौके आए हैं जब चीनी ड्रोन अपने क्षेत्र से एलएसी की ओर उड़े हैं। ऐसे में हम किसी भी कार्रवाई से निपटने में सक्षम हैं। ड्रोन या किसी भी विमान को हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
सूत्रों ने कहा कि यदि ड्रोन एलएसी के समानांतर उड़ान भर रहे हैं, तो दोनों पक्षों के बीच हुए समझौतों के अनुसार भारत को इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर विमान या ड्रोन भारतीय क्षेत्र की ओर उड़ने वाले रडार द्वारा उठाए जाते हैं तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
सीएससी देश अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने व समुद्र की सुरक्षा को साथ आएं : रक्षा सचिव
वहीं, भारतीय रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने बृहस्पतिवार को कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) के सदस्य देशों को अंतरराष्ट्रीय अपराधों का मुकाबला करने और समुद्र को सुरक्षित बनाने के लिए ठोस उपाय करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
रक्षा सचिव ने समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध, साइबर सुरक्षा, अहम तटीय बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और आपदा राहत से संबंधित आम मुद्दों का हल किए जाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। उन्होंने सीएससी के तत्वावधान में भारतीय तटरक्षक बल की ओर से आयोजित पहले तटीय सुरक्षा सम्मेलन (सीओएससी) का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की। इस दो दिवसीय सम्मेलन का विषय 'तटीय सुरक्षा के लिए सहयोगात्मक प्रयास' है और इसमें चार सदस्य देशों-भारत, मालदीव, श्रीलंका और मॉरीशस ने भाग लिया। सीएससी के पर्यवेक्षक देशों- बांग्लादेश और सेशेल्स के प्रतिनिधियों ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।