केंद्र सरकार ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के अभियान के तहत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का ‘लोगो’ प्रदर्शित करने का बुधवार को निर्देश दिया।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा, निजी मीडिया ने भारत की देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय उपलब्धियों का जश्न मनाने में लगातार अग्रणी भूमिका निभाई है। समारोहों की अवधि के दौरान ‘लोगो’ का उपयोग करने की सलाह दी जाती है ताकि नागरिकों को भारत के समृद्ध इतिहास और उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता से अवगत कराया जा सके।
मंत्रालय ने कहा, जैसा कि आप जानते होंगे कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के तहत देश भर में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अभियान के तहत हमारे स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास और पिछले 75 वर्षों में सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक प्रगति की यात्रा का जश्न मनाया जा रहा है। ‘अमृत महोत्सव’ इस साल 12 मार्च को शुरू हुआ था और 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगा।
विस्तार
केंद्र सरकार ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के अभियान के तहत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का ‘लोगो’ प्रदर्शित करने का बुधवार को निर्देश दिया।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा, निजी मीडिया ने भारत की देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय उपलब्धियों का जश्न मनाने में लगातार अग्रणी भूमिका निभाई है। समारोहों की अवधि के दौरान ‘लोगो’ का उपयोग करने की सलाह दी जाती है ताकि नागरिकों को भारत के समृद्ध इतिहास और उज्ज्वल भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता से अवगत कराया जा सके।
मंत्रालय ने कहा, जैसा कि आप जानते होंगे कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के तहत देश भर में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अभियान के तहत हमारे स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास और पिछले 75 वर्षों में सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक प्रगति की यात्रा का जश्न मनाया जा रहा है। ‘अमृत महोत्सव’ इस साल 12 मार्च को शुरू हुआ था और 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगा।