सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान वाले ऐतिहासिक संविधान संशोधन विधेयक को मंगलवार को 3 के मुकाबले 323 मतों से लोकसभा की मंजूरी मिल गयी। अब बुधवार को इसके राज्यसभा में जाने की संभावना है जहां उच्च सदन की बैठक एक दिन और बढ़ा दी गई है।
We are resolutely committed to the principle of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas.’
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2019
It is our endeavour to ensure that every poor person, irrespective of caste or creed gets to lead a life of dignity, and gets access to all possible opportunities.
BSP Chief Mayawati to ANI: The BSP welcomes reservation for economically weaker sections of upper castes. pic.twitter.com/8XTXMtyUvh
— ANI (@ANI) January 8, 2019
सामान्य वर्ग के लोगों के लिए एतिहासिक फैसले की जरुरत, इन्हें आरक्षण की जरुरत। हमने जो किया वो आगे भी करेंगे। निजी संस्थानों में भी आरक्षण प्रस्तावित। पीएम ने सबका साथ सबका विकास किया। गरीब सवर्णों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश। मुस्लिम-ईसाइयों को भी आरक्षण मिलेगा
: थावरचंद गहलोत
पिछली सरकारों ने सही कोशिशें नहीं कीं। सभी दलों ने घोषणापत्र में अनारक्षित आरक्षण की बात की थी। सवर्ण आरक्षण पर अब तक सही प्रयास नहीं हुए
:अरुण जेटली
देश में एससीएसटी से नफरत की जाती है। उन्होंने कहा कि सब चाहते हैं कि देश में शांति रहे। सरकारी नौकरी धीरे-धीरे कम हो रही हैं। लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार नहीं है। प्राइवेट सेक्टर में भी 60 फीसदी आरक्षण होना चाहिए। भारतीय न्यायिक सेवा में भी आरक्षण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सवर्ण को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलने से खुशी है।
: रामविलास
पिछड़ों को 85 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर 85 फीसदी आरक्षण नहीं मिला तो सड़क से संसद तक लड़ेंगे। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव के लिए शिकारी की तरह जाल बिछाया है।
: आरजेडी नेता जय प्रकाश यादव
सवर्ण बिल से बेरोजगारों की समस्या का हल कैसे निकलेगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण से समृद्धि नहीं आ सकती है। कुशवाहा ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण मिलना चाहिए। सरकारी विद्यालय के छात्रों को पहले आरक्षण मिलना चाहिए।
:रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
यह बिल संविधान के साथ धोखा है। बिल आंबेडकर साहेब का अपमान है। समानता के अधिकार का अपमान है। कोर्ट में बिल खारिज हो जाएगा। :
असदुद्दीन ओवैसी
जीवनभर जिसके लिए लड़ा आज वह पूरा हो गया। सरकार का फैसला सराहनीय। पिछड़ी जाति के पीएम ने अगड़ी जाति के लिए सोचा। सबका साथ सबका विकास किया। मैं इसका समर्थन करता हूं। :हुकुमदेव, भाजपा सांसद
आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 % आरक्षण देने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के फ़ैसले से समाज की उन्नति होगी। प्रधानमंत्रीजी ने साबित कर दिया कि केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है। प्रधानमंत्रीजी का हृदय से अभिनंदन: नितिन गडकरी
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...