बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सैम पित्रोदा के बयान को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाना बनाया है। अमित शाह ने कहा कि सैम पित्रोदा का बयान सही नहीं है। कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रही है। देश के शहीदों और उनके परिवार का अपमान करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की जनता और शहीदों के परिवारों से माफ़ी मांगनी चाहिए।
पित्रोदा के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस बताए कि क्या पुलवामा की घटना आम घटना है, क्या एयर स्ट्राइक से आतंक को जवाब नहीं देना चाहिए? उन्होंने कहा, ‘ सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष देश की जनता और शहीदों के परिवारों से माफ़ी मांगें क्योंकि बयान से किनारा करने से कोई हल नहीं निकलता।’ शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी अपने नेता दिग्विजय सिंह, कभी पी चिदंबरम, कभी कपिल सिब्बल, कभी नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों को व्यक्तिगत बयान बताती है । कभी मणिशंकर अय्यर को निकालने के बाद फिर वापस ले लेती है ।
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष :राहुल गांधी: की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी चुनाव आते हैं, तब कांग्रेस पार्टी तुष्टकीकरण, वोट बैंक की राजनीति करती है । शाह ने कहा, मैं कांग्रेस अध्यक्ष से मांग करता हूं कि आप सैम पित्रोदा के बयान पर देश से, शहीदों के परिवारों से और देश के वीर सैनिकों से माफी मांगें ।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, देश की जनता इस बात को समझ चुकी है । लेकिन वे :कांग्रेस: वोट बैंक के लिये कितना नीचा गिरेंगे । क्या देश हित को भी नहीं छोड़ेंगे, क्या देश हित से भी समझौता करेंगे ।
सैम पित्रोदा ने पहले एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल, अब सफाई में कही यह बात
बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सैम पित्रोदा के बयान को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाना बनाया है। अमित शाह ने कहा कि सैम पित्रोदा का बयान सही नहीं है। कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति कर रही है। देश के शहीदों और उनके परिवार का अपमान करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश की जनता और शहीदों के परिवारों से माफ़ी मांगनी चाहिए।
पित्रोदा के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस बताए कि क्या पुलवामा की घटना आम घटना है, क्या एयर स्ट्राइक से आतंक को जवाब नहीं देना चाहिए? उन्होंने कहा, ‘ सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष देश की जनता और शहीदों के परिवारों से माफ़ी मांगें क्योंकि बयान से किनारा करने से कोई हल नहीं निकलता।’ शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी अपने नेता दिग्विजय सिंह, कभी पी चिदंबरम, कभी कपिल सिब्बल, कभी नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों को व्यक्तिगत बयान बताती है । कभी मणिशंकर अय्यर को निकालने के बाद फिर वापस ले लेती है ।
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष :राहुल गांधी: की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी चुनाव आते हैं, तब कांग्रेस पार्टी तुष्टकीकरण, वोट बैंक की राजनीति करती है । शाह ने कहा, मैं कांग्रेस अध्यक्ष से मांग करता हूं कि आप सैम पित्रोदा के बयान पर देश से, शहीदों के परिवारों से और देश के वीर सैनिकों से माफी मांगें ।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, देश की जनता इस बात को समझ चुकी है । लेकिन वे :कांग्रेस: वोट बैंक के लिये कितना नीचा गिरेंगे । क्या देश हित को भी नहीं छोड़ेंगे, क्या देश हित से भी समझौता करेंगे ।
सैम पित्रोदा ने पहले एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल, अब सफाई में कही यह बात