चुनाव डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली
Published by: Prabudhh Jain
Updated Sun, 19 May 2019 01:15 AM IST
लोकतंत्र के महासंग्राम में अब तक 543 में से 424 सीटों पर चुनाव पूरा हो चुका है। इस दौरान पांच चरणों के रण में विरोधियों पर बयानों के तीखे तीर चले तो नेताओं में दल बदलने की होड़ भी खूब देखी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक ने अपने भाषणों में वादों का पिटारा खोल कर खूब सपने दिखाए। अब छठे और सातवें चरण में 59-59 सीटों पर मतदान होना है। छठे चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा।
सबसे सटीक नतीजे अमर उजाला डॉट कॉम पर
आखिरी चरण के ठीक चार दिन बाद 23 मई को नतीजों की घोषणा हो जाएगी।
- कौन, किस सीट से आगे है?
- कौन पिछड़ रहा है, किसने बड़ा उलटफेर किया है?
- आंकड़ों की बाजी किसकी ओर झुकती दिख रही है?
- आपके राज्य में कैसी तस्वीर बन रही है?
- लोकसभा में कौन बनने जा रही है सबसे बड़ी पार्टी?
- नरेंद्र मोदी बने रहेंगे प्रधानमंत्री या मिल गई चुनौती?
ऐसे तमाम सवाल 23 मई की सुबह से ही आपके जेहन में उमड़ घुमड़ कर रहे होंगे। आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा
amarujala.com/election पर। सबसे तेजी से अपडेट होता सीटों का आंकड़ा, मोदी-राहुल से अखिलेश और मायावती के गढ़ में दिग्गजों का हाल, सियासी समीकरणों की पड़ताल सब आप देख सकेंगे अमर उजाला डॉट कॉम पर।
हम आपको न सिर्फ पूरी तस्वीर दिखाएगे बल्कि ये भी बताएंगे कि तस्वीर का हर हिस्सा कैसे जुड़ा, उसके पीछे की कहानी क्या है?
तो 23 मई को आपको दिन भर बने रहना है
amarujala.com पर सबसे सटीक नतीजों के लिए।
लोकतंत्र के महासंग्राम में अब तक 543 में से 424 सीटों पर चुनाव पूरा हो चुका है। इस दौरान पांच चरणों के रण में विरोधियों पर बयानों के तीखे तीर चले तो नेताओं में दल बदलने की होड़ भी खूब देखी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक ने अपने भाषणों में वादों का पिटारा खोल कर खूब सपने दिखाए। अब छठे और सातवें चरण में 59-59 सीटों पर मतदान होना है। छठे चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा।
सबसे सटीक नतीजे अमर उजाला डॉट कॉम पर
आखिरी चरण के ठीक चार दिन बाद 23 मई को नतीजों की घोषणा हो जाएगी।
- कौन, किस सीट से आगे है?
- कौन पिछड़ रहा है, किसने बड़ा उलटफेर किया है?
- आंकड़ों की बाजी किसकी ओर झुकती दिख रही है?
- आपके राज्य में कैसी तस्वीर बन रही है?
- लोकसभा में कौन बनने जा रही है सबसे बड़ी पार्टी?
- नरेंद्र मोदी बने रहेंगे प्रधानमंत्री या मिल गई चुनौती?
ऐसे तमाम सवाल 23 मई की सुबह से ही आपके जेहन में उमड़ घुमड़ कर रहे होंगे। आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा
amarujala.com/election पर। सबसे तेजी से अपडेट होता सीटों का आंकड़ा, मोदी-राहुल से अखिलेश और मायावती के गढ़ में दिग्गजों का हाल, सियासी समीकरणों की पड़ताल सब आप देख सकेंगे अमर उजाला डॉट कॉम पर।
हम आपको न सिर्फ पूरी तस्वीर दिखाएगे बल्कि ये भी बताएंगे कि तस्वीर का हर हिस्सा कैसे जुड़ा, उसके पीछे की कहानी क्या है?
तो 23 मई को आपको दिन भर बने रहना है
amarujala.com पर सबसे सटीक नतीजों के लिए।