पश्चिम बंगाल में शनिवार को दो धुर विरोधी एक-दूसरे के गढ़ में गरजेंगे। क्योंकि कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को भाजपा विधायक व विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के गढ़ डायमंड हार्बर में शनिवार को सभा करने की अनुमति दे दी है। न्यायाधीश राजशेखर मंथा ने यह आदेश दिया। उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने एक दिन पहले ही अभिषेक को शुभेंदु के गढ़ कांथी में शनिवार को सभा करने की अनुमति दी थी।
हाई कोर्ट ने कहा, अधिकारी डायमंड हार्बर के लाइट हाउस मैदान में ध्वनि प्रदूषण संबंधी नियमों का पालन करते हुए सभा कर सकते हैं। यह भी ध्यान रखना होगा कि लोगों को दिक्कत नहीं हो। शुभेंदु पहले कुलपी में सभा करना चाहते थे। कानूनी पेचीदगियों के चलते यहां सभा नहीं कर पाए। शनिवार को एक तरफ जहां शुभेंदु के घर के पास अभिषेक भाजपा के खिलाफ आवाज उठाएंगे, वहीं शुभेंदु अभिषेक के संसदीय क्षेत्र में तृणमूल पर गरजेंगे।
शुभेंदु को डायमंड हार्बर में सभा के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं देने पर भाजपा हाई कोर्ट कई थी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सभा की अनुमति दे दी।
पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में डायमंड हार्बर पर आज होने वाली भाजपा की रैली को लेकर सियासत गहराती जा रही है। भाजपा ने टीएमसी पर उसकी रैली को बाधित करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी की रैली को बाधित करने की पूरी कोशिश हो रही है।
अधिकारी ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा बंगाल भाजपा को डायमंड हार्बर में रैली करने की अनुमति देने के बाद भी कोयला भाईपो (भतीजा) ने व्यवस्थाओं को बाधित करने के लिए यहां सेवकों को तैनात किया है। लेकिन रैली इसी स्थान पर होगी। हो सके तो भाईपो हमें रोक ले। अपनी पूरी शक्ति का प्रयोग करके दिखाए।
बता दें कि बंगाल में भाजपा भाईपो शब्द का इस्तेमाल ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के लिए इस्तेमाल करती है।