गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे
बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं, वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है।
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजकल
राहुल जी हर चीज पर राय रख रहे हैं, जो कुछ बचता है वो पीडी से रखवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठीक है उसका भी अधिकार है। बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा था।
वीडियो के साथ राहुल ने लिखा था कि लोग पूछते रहते हैं कि इस शख्स (राहुल) के लिए कौन ट्वीट करता है, ये मैं हूं, 'पीडी' जो इनसे (राहुल) काफी कूल भी हूं, देखिए मैंने एक ट्वीट...नहीं ट्रीट के जरिए क्या किया है।
क्या राहुल और कांग्रेस की लोकप्रियता से घबरा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी?
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जी ईज ऑफ डूइंग बिजनस को कितना समझते हैं? समझते भी हैं कि नहीं समझते हैं?
साथ ही रविशंकर प्रसाद ने केरल सरकार की जमकर आलोचना की और कहा कि केरल में आतंकी गतिविधियां चल रही है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद्द राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दबाव, लोभ, लालच के बल पर या डराकर किसी की आस्था को बदला जाए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
'ट्वीट कौन करता है' के सवाल पर राहुल गांधी ने कुत्ता दिखाकर लिए मजे
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं, वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है।
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजकल
राहुल जी हर चीज पर राय रख रहे हैं, जो कुछ बचता है वो पीडी से रखवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठीक है उसका भी अधिकार है। बता दें कि राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा था।
वीडियो के साथ राहुल ने लिखा था कि लोग पूछते रहते हैं कि इस शख्स (राहुल) के लिए कौन ट्वीट करता है, ये मैं हूं, 'पीडी' जो इनसे (राहुल) काफी कूल भी हूं, देखिए मैंने एक ट्वीट...नहीं ट्रीट के जरिए क्या किया है।
क्या राहुल और कांग्रेस की लोकप्रियता से घबरा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी?
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जी ईज ऑफ डूइंग बिजनस को कितना समझते हैं? समझते भी हैं कि नहीं समझते हैं?
साथ ही रविशंकर प्रसाद ने केरल सरकार की जमकर आलोचना की और कहा कि केरल में आतंकी गतिविधियां चल रही है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद्द राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दबाव, लोभ, लालच के बल पर या डराकर किसी की आस्था को बदला जाए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
'ट्वीट कौन करता है' के सवाल पर राहुल गांधी ने कुत्ता दिखाकर लिए मजे