लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने समाज में गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की तरह सोशल मीडिया की भी जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
देश के अग्रणी मीडिया संस्थान 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन' (आईआईएमसी) के विद्यार्थियों को सोमवार को संबोधित करते हुए बिड़ला ने पत्रकारों को समाज की अंतर आत्मा का रखवाला बताया। यह उनका दायित्व है कि वे समाज के दृष्टिकोण और बौद्धिक चेतना को राष्ट्र के अनुकूल रखें। उन्होंने सोशल मीडिया की जवाबदेही पर जोर दिया और कहा कि इसे प्रिंट मीडिया की तरह जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।
गलत सूचना का समाज पर नकारात्मक असर
स्पीकर बिड़ला ने कहा कि गलत सूचना के प्रसार से समाज पर नकारात्मक असर पड़ता है। गलत सूचनाओं के प्रसार की जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार निडरता और निष्पक्षता की भावना के साथ सच्चाई के साथ खड़े होते हैं। वे अपने कर्तव्य को पूरी लगन और निष्पक्षता से निभाते हैं। उन्होंने भावी पत्रकारों से आह्वान किया कि वे जनता को अपनी स्टोरी से शिक्षित करें, प्रामाणिक जानकारी दें और देश में रचनात्मक और सकारात्मक माहौल बनाएं।
विस्तार
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने समाज में गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की तरह सोशल मीडिया की भी जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
देश के अग्रणी मीडिया संस्थान 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन' (आईआईएमसी) के विद्यार्थियों को सोमवार को संबोधित करते हुए बिड़ला ने पत्रकारों को समाज की अंतर आत्मा का रखवाला बताया। यह उनका दायित्व है कि वे समाज के दृष्टिकोण और बौद्धिक चेतना को राष्ट्र के अनुकूल रखें। उन्होंने सोशल मीडिया की जवाबदेही पर जोर दिया और कहा कि इसे प्रिंट मीडिया की तरह जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।
गलत सूचना का समाज पर नकारात्मक असर
स्पीकर बिड़ला ने कहा कि गलत सूचना के प्रसार से समाज पर नकारात्मक असर पड़ता है। गलत सूचनाओं के प्रसार की जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार निडरता और निष्पक्षता की भावना के साथ सच्चाई के साथ खड़े होते हैं। वे अपने कर्तव्य को पूरी लगन और निष्पक्षता से निभाते हैं। उन्होंने भावी पत्रकारों से आह्वान किया कि वे जनता को अपनी स्टोरी से शिक्षित करें, प्रामाणिक जानकारी दें और देश में रचनात्मक और सकारात्मक माहौल बनाएं।