विदेशमंत्री
सुषमा स्वराज ने रियाद स्थिति भारतीय दूतावास से पंजाब की उस महिला के वीडियो का जवाब देने को कहा है जिसमें वह बता रही है कि
सऊदी अरब में उसकी कंपनी के मालिक द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इस महिला ने एक वीडियो में आप सांसद भगवंत मान से मदद की गुहार लगाई है, जो तेजी से वायरल हो गया है।
सुषमा स्वराज ने रियाद स्थित दूतावास के लिए ट्विटर पर लिखा कि - ‘जावेद, जल्द से जल्द इस महिला तक पहुंचो।’ वायरल होने वाले वीडियो में यह महिला बता रही है कि कि उसे किस प्रकार से उसके मालिक ने शारीरिक चोटें पहुंचाई हैं।
उसने बताया कि वह सऊदी अरब के दवाद्मी शहर में पिछले एक साल से रह रही है। उसने अपनी जिंदगी का खतरा बताते हुए फूट-फूटकर रोते हुए आप सांसद भगवंत मान से उसे बचाने की गुहार लगाई और कहा कि - ‘वे उसे ठीक वैसे ही बचाएं जिस प्रकार होशियारपुर की एक बच्ची को उन्होंने पहले बचाया था।’
ये भी पढे़ंः VIDEO: सऊदी अरब में फंसी पंजाब की इस लड़की का दर्द सुन आंख भर आएगी
वीडियो में महिला ने बताया कि उसे वहां पर कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता है और कमरे में बंद करके बाहर से ताला जड़ दिया जाता है। उसे मारा-पीटा जाता है और कई तरह की यातनाएं दी जाती हैं।
महिला ने कहा है कि वह किसी तरह से स्थानीय पुलिस स्टेशन भी गई थी लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की। उल्टे उसे डरा-धमकाकर उसके साथ मारपीट की और उसे दोबारा उसी घर में छोड़ दिया गया। उसने आप सांसद से कहा कि - ‘यदि उन्होंने उसे नहीं निकाला तो यह लोग उसे मार डालेंगे। महिला ने अपना नाम और पता नहीं बताया है।’
पंजाबी भाषा में इस महिला ने वीडियो में कहा है कि उसके अपने बच्चे हैं जबकि उसकी मां की तबीयत काफी खराब है। वीडियो में की गई गुहार में महिला ने कहा कि उसकी मां का ऑपरेशन होना है और वह उनके पास लौटना चाहती है। उसने रोते हुए पंजाब के युवक-युवतियों से अपील भी की है कि वे भूलकर भी सऊदी अरब न जाएं क्योंकि वहां पर सिर्फ शोषण ही नहीं बल्कि यातनाएं भी दी जाती हैं।
विदेशमंत्री
सुषमा स्वराज ने रियाद स्थिति भारतीय दूतावास से पंजाब की उस महिला के वीडियो का जवाब देने को कहा है जिसमें वह बता रही है कि
सऊदी अरब में उसकी कंपनी के मालिक द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इस महिला ने एक वीडियो में आप सांसद भगवंत मान से मदद की गुहार लगाई है, जो तेजी से वायरल हो गया है।
सुषमा स्वराज ने रियाद स्थित दूतावास के लिए ट्विटर पर लिखा कि - ‘जावेद, जल्द से जल्द इस महिला तक पहुंचो।’ वायरल होने वाले वीडियो में यह महिला बता रही है कि कि उसे किस प्रकार से उसके मालिक ने शारीरिक चोटें पहुंचाई हैं।
उसने बताया कि वह सऊदी अरब के दवाद्मी शहर में पिछले एक साल से रह रही है। उसने अपनी जिंदगी का खतरा बताते हुए फूट-फूटकर रोते हुए आप सांसद भगवंत मान से उसे बचाने की गुहार लगाई और कहा कि - ‘वे उसे ठीक वैसे ही बचाएं जिस प्रकार होशियारपुर की एक बच्ची को उन्होंने पहले बचाया था।’
ये भी पढे़ंः VIDEO: सऊदी अरब में फंसी पंजाब की इस लड़की का दर्द सुन आंख भर आएगी
वीडियो में महिला ने बताया कि उसे वहां पर कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता है और कमरे में बंद करके बाहर से ताला जड़ दिया जाता है। उसे मारा-पीटा जाता है और कई तरह की यातनाएं दी जाती हैं।
महिला ने कहा है कि वह किसी तरह से स्थानीय पुलिस स्टेशन भी गई थी लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की। उल्टे उसे डरा-धमकाकर उसके साथ मारपीट की और उसे दोबारा उसी घर में छोड़ दिया गया। उसने आप सांसद से कहा कि - ‘यदि उन्होंने उसे नहीं निकाला तो यह लोग उसे मार डालेंगे। महिला ने अपना नाम और पता नहीं बताया है।’