महिला के चुम्बन को लेकर विवादों में घिर गए हैं। यह वाकया उस दौरान हुआ जब वह किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान एक महिला ने स्टेज पर ही मुख्यमंत्री का चुम्बन ले लिया और यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
दरअसल, यह पूरा वाकया बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में उस वक्त घटित हुआ जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया कोरबा समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वह स्टेज पर लोगों को पुरस्कार दे रहे थे इसी दौरान एक महिला ने पुरस्कार लेने के बाद स्टेज पर ही सिद्धारमैया का चुम्बन ले लिया और वहां से गायब हो गई। चुंबन लेने वाली महिला का उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
जब इस घटना के बारे में पत्रकारों ने महिला से पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैं भी कोरबा समाज से हूं, जिससे मुख्यमंत्री आते हैं। सिद्धारमैया को इतनी नजदीक से देखकर मैं इतनी उत्साहित हो गई की उनका चुम्बन ले लिया।' यह महिला तालुक पंचायत सदस्य हैं और उनका नाम गिरिजा श्रीनिवास है।
बाद में उन्होंने इस वीडियो को लेकर हो रही चर्चाओं पर सफाई भी दी। उन्होंने बताया कि यह चुम्बन उसने अपने पिता समान मुख्यमंत्री का किया और इसके दूसरे मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। गिरिजा मैसूर के वरुणा क्षेत्र से आती हैं जो सिद्धारमैया का चुनाव क्षेत्र भी है।
देखें वीडियो...
Published By: Amit Tiwari
महिला के चुम्बन को लेकर विवादों में घिर गए हैं। यह वाकया उस दौरान हुआ जब वह किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान एक महिला ने स्टेज पर ही मुख्यमंत्री का चुम्बन ले लिया और यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
दरअसल, यह पूरा वाकया बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में उस वक्त घटित हुआ जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया कोरबा समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वह स्टेज पर लोगों को पुरस्कार दे रहे थे इसी दौरान एक महिला ने पुरस्कार लेने के बाद स्टेज पर ही सिद्धारमैया का चुम्बन ले लिया और वहां से गायब हो गई। चुंबन लेने वाली महिला का उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।