09:39 PM, 15-Mar-2021
जयललिता मामले पर स्टालिन ने तोड़ी चुप्पी
तमिलनाडु की पार्टी डीएमके के प्रमुख स्टालिन ने कहा कि सीएम पलानीस्वामी लोगों से झूठ बोल रहे हैं। वे कहते हैं कि जयललिता की मौत के लिए करुणानिधि और एमके स्टालिन जिम्मेदार हैं। अगर आप (सीएम) दावा करते हैं कि हम उनकी मौत के जिम्मेदार हैं, तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज करें और मैं कानूनी रूप से इसका सामना करूंगा।
07:28 PM, 15-Mar-2021
असम में एक राष्ट्रवादी सरकार की जरूरतः शाह
गुवाहाटी में गृहमंत्री शाह ने कहा कि असम में एक राष्ट्रवादी सरकार होनी चाहिए जो सिर्फ असम के लिए नहीं बल्कि पूरे उत्तर पूर्व के लिए काम करे। हमारा उद्देश्य समृद्ध असम और एक संस्कृति को स्थापित करना है जो पूर्वोत्तर भारत के क्षेत्रीय समुदायों को जोड़ता है।
07:18 PM, 15-Mar-2021
घुसपैठ तक नहीं रोक पाने वाले अस्मिता की बात करते हैंः शाह
असम के गुवाहाटी में शाह ने कहा कि 20-25 सालों से हम मानते ही नहीं थे कि आंदोलन, हिंसा, घुसपैठ और आतंकवाद के बगैर असम हो सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में घुसपैठ तक नहीं रोक पाने वाले असम की अस्मिता को क्या खाक बचाएंगे। आपकी गोदी में अजमल बैठा है और असम के अस्मिता की बात करते शर्म नहीं आती।
07:12 PM, 15-Mar-2021
कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता समझ से परेः शाह
असम के गुवाहाटी में शाह ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ धर्मनिरपेक्षता की बात करती है और दूसरी तरफ यहां बदरुद्दीन अजमल के साथ है। केरल में मुस्लिम लीग के साथ बैठी है। मेरी तो समझ में नहीं आता कि ये कैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। इनके धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा अनोखी है।
07:07 PM, 15-Mar-2021
आंदोलन मुक्त असम भी हमारा महत्वपूर्ण मुद्दाः शाह
असम के गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आंदोलन मुक्त असम भी हमारा बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। असम के युवाओं पर गोली चलाने वाली कांग्रेस आज असम के अस्मिता की बात करती है। कांग्रेस ने 70 साल में ब्रह्मपुत्र पर एक पुल बनाया। वे चाहते नहीं थे कि असम एक हो। मोदी जी ने छह साल में छह पुल बनाया है।
06:31 PM, 15-Mar-2021
आईपीएस ज्ञानवंत सिंह ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक
आईपीएस ज्ञानवंत सिंह ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक नियुक्त किए गए।
06:02 PM, 15-Mar-2021
राहुल भैया, आपकी ट्यूबलाइट बहुत देर से जलती हैः शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने असम के नाहरकटिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मोदी जी से मत्स्य मंत्रालय बनाने की मांग की थी, जो बहुत पहले बन गया था। राहुल भैया, आपकी ट्यूबलाइट बहुत देर से जलती है।
05:14 PM, 15-Mar-2021
केंद्र में निरंकुश सरकारः ममता बनर्जी
पुरुलिया में सीएम ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास देश चलाने की क्षमता नहीं है। केंद्र में एक निरंकुश सरकार बैठी हुई है।
04:41 PM, 15-Mar-2021
भाजपा के सांसद जीतने के बाद दंगा करवाएंगेः ममता
ममता ने कहा कि बंगाल चुनाव लड़ रहे भाजपा के कई सांसदों ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है, अगर वे चुनाव जीतते हैं तो दंगा करवाएंगे, झूठ फैलाएंगे।
04:33 PM, 15-Mar-2021
दुनिया की कोई भी सरकार मेरे बराबर काम नहीं कीः ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा की ‘रथयात्रा’ का माखौल उड़ाया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से केवल भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन के रथ में सवार होने के बारे में जानती थीं। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार इतना काम नहीं कर सकी जितना हमारी सरकार ने किया।
04:19 PM, 15-Mar-2021
असम की भाजपा सरकार कांग्रेस से कई गुना ज्यादा प्रभावशालीः नड्डा
नड्डा ने कहा कि सर्बानंद सोनोवाल की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के साठ महीने कांग्रेस के 60 साल से ज्यादा प्रभावशाली हैं। कांग्रेस के शासन में भोगीभेल पुल के निर्माण में जानबूझ कर देरी की गई, लेकिन मोदी जी और सोनोवाल के नेतृत्व में, पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया।
04:04 PM, 15-Mar-2021
ये गारंटी है कि कांग्रेस आएगी तो घोटाला ही करेगीः नड्डा
असम में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि ये गारंटी है कि कांग्रेस आएगी तो घोटाला ही करेगी। उनका मिशन ही कमीशन है और हमारा ध्येय है मिशन। हम मिशन पर काम करते हैं। ये लोग खड़े होकर बोलते हैं कि हम भारत को बढ़ाएंगे। अरे अपनी पार्टी की चिंता कर लो यही बहुत है बाकी मोदी जी पर छोड़ दो।
04:01 PM, 15-Mar-2021
ममता बनर्जी को एक और झटका
बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है। हल्दिया नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्यामल कुमार आदक, टीएमसी पार्षद स्वपन दास और सुप्रिया मैती और अन्य लोग सोमवार को कोलकाता में भाजपा नेता मुकुल रॉय की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
04:00 PM, 15-Mar-2021
असम को बाढ़ से बचाना हैः नड्डा
नड्डा ने असम में कहा कि भाजपा के शासन में गुवाहाटी में एम्स बन रहा है। मोदी जी ने असम को बाढ़ से बचाने के लिए चार गुना ज्यादा पैसा दिया है। इस साल बजट में असम के विकास के लिए 53 हजार करोड़ रुपये दिए गए। 35 हजार करोड़ रुपये राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए दिया गया।
03:45 PM, 15-Mar-2021
कांग्रेस लटकाने, भटकाने और अटकाने में यकीन रखती हैः नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लटकाने, भटकाने और अटकाने में यकीन रखती है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जोड़ने’ में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस सिर्फ ‘भ्रष्टाचार की गारंटी’ दे सकती है। नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि असम और पूर्वोत्तर राज्यों को भारत की मुख्यधारा से जोड़ा है।