कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर हंस पड़े। क्यों हंसे, यह जवाब भी खुद राहुल ने ही दे दिया, मगर एक दिन बाद। बुधवार को 24 अकबर रोड पर एआईसीसी के दफ़्तर में शाम सात बजे राहुल ने एक प्रेसवार्ता की। हंसमुख अंदाज में पत्रकारों से पूछा...चलो बताओ आपने मोदी जी का इंटरव्यू देखा, कैसा था। पहले खुद हंसे, फिर कुछ पत्रकार भी मुस्कुरा दिए। मैं बताता हूं आपको मोदी जी के इंटरव्यू की खास बात। मोदी जी से राफेल सौदे को लेकर सवाल किया गया था कि उनका नाम इसमें क्यों लिया जा रहा है। इस मोदी जी ने कहा, राफेल मामले में मेरे उपर कोई सवाल नहीं किया गया है। ...राहुल बोले, इसी वजह से मुझे हंसी आ रही है। हम शुरु से कह रहे हैं कि मोदी जी ने राफेल सौदा अपने दोस्त अनिल अंबानी को दिलाया है। दुनिया में यह बात पहुंच गई और मोदी जी कह रहे हैं कि मेरा नाम नहीं है।
हंसी इसलिए आती है
इतना कुछ हो गया, फिर मोदी जी कह रहे हैं कि राफेल सौदे में मेरा नाम नहीं है। इस पर हंसी आएगी या नहीं, राहुल गांधी ने तंज कसते हुए पूछा। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मुझसे कहा था, राफेल सौदा ‘डबल-ए’ यानी अनिल अंबानी को देना है, हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को परे कर दो। अब मोदी जी अपने इंटरव्यू में कह रहे हैं कि इस सौदे में मुझ पर कोई सवाल नहीं है।
राहुल बोले...हंसी की ये वजह भी तो है
राहुल गांधी ने कहा, पीएम कह रहे हैं कि मेरे उपर कोई सवाल नहीं है। अगर वे मेरे इन सवालों का जवाब दे दें तो एक बार नहीं, कई बार खुद का नाम राफेल सौदे में पाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने राफेल सौदे पर आब्जेक्शन किया था या नहीं, एक हवाईजहाज का दाम 526 करोड़ रुपये से 1600 करोड़ रुपये किसने किया, दाम बढ़ाने को लेकर भारतीय वायु सेना ने ऐतराज किया था या नहीं, एचएएल को परे करने का निर्णय किसका था, इन सवालों का जवाब अगर मोदी दे देते हैं तो उन्हें पता चल जाएगा कि उन पर सवाल उठ रहे हैं या नहीं।
बैंड-बाजे के साथ फ्रांस में बारात ले गए थे मोदी जी
कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, आज वे और उनकी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में चुपचाप बैठे हैं। ये वही लोग हैं जो राफेल सौदे में बैंड-बाजा लेकर फ्रांस गए थे। आज जब अरुण जेटली उल्ट-पुलट बोल रहे हैं तो वे सदन में खड़े तक नहीं हुए। जेटली जी झूठ पर झूठ बोले जा रहे थे और ये दोनों मौन।
कुछ अन्य टेप भी हो सकते हैं
बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने गोवा के मंत्री का ऑडियो टेप जारी किया था। इसमें वहां के सीएम और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर एक कैबिनेट मीटिंग में कथित तौर यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि राफेल की फाइलें मेरे बैडरुम में हैं। यही टेप राहुल गांधी ने जब सदन में सुनवाने की इजाजत मांगी तो उन्हें मंजूरी नहीं मिली। राहुल का कहना है कि कुछ ऐसे और भी टेप हो सकते हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कह दिया कि मुझे नहीं मालूम। अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो राफेल की सौ फीसदी जांच होगी। नियमों की धज्जियां उड़ाकर डबल-ए को यह टेंडर दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर हंस पड़े। क्यों हंसे, यह जवाब भी खुद राहुल ने ही दे दिया, मगर एक दिन बाद। बुधवार को 24 अकबर रोड पर एआईसीसी के दफ़्तर में शाम सात बजे राहुल ने एक प्रेसवार्ता की। हंसमुख अंदाज में पत्रकारों से पूछा...चलो बताओ आपने मोदी जी का इंटरव्यू देखा, कैसा था। पहले खुद हंसे, फिर कुछ पत्रकार भी मुस्कुरा दिए। मैं बताता हूं आपको मोदी जी के इंटरव्यू की खास बात। मोदी जी से राफेल सौदे को लेकर सवाल किया गया था कि उनका नाम इसमें क्यों लिया जा रहा है। इस मोदी जी ने कहा, राफेल मामले में मेरे उपर कोई सवाल नहीं किया गया है। ...राहुल बोले, इसी वजह से मुझे हंसी आ रही है। हम शुरु से कह रहे हैं कि मोदी जी ने राफेल सौदा अपने दोस्त अनिल अंबानी को दिलाया है। दुनिया में यह बात पहुंच गई और मोदी जी कह रहे हैं कि मेरा नाम नहीं है।
हंसी इसलिए आती है
इतना कुछ हो गया, फिर मोदी जी कह रहे हैं कि राफेल सौदे में मेरा नाम नहीं है। इस पर हंसी आएगी या नहीं, राहुल गांधी ने तंज कसते हुए पूछा। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मुझसे कहा था, राफेल सौदा ‘डबल-ए’ यानी अनिल अंबानी को देना है, हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को परे कर दो। अब मोदी जी अपने इंटरव्यू में कह रहे हैं कि इस सौदे में मुझ पर कोई सवाल नहीं है।
राहुल बोले...हंसी की ये वजह भी तो है
राहुल गांधी ने कहा, पीएम कह रहे हैं कि मेरे उपर कोई सवाल नहीं है। अगर वे मेरे इन सवालों का जवाब दे दें तो एक बार नहीं, कई बार खुद का नाम राफेल सौदे में पाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने राफेल सौदे पर आब्जेक्शन किया था या नहीं, एक हवाईजहाज का दाम 526 करोड़ रुपये से 1600 करोड़ रुपये किसने किया, दाम बढ़ाने को लेकर भारतीय वायु सेना ने ऐतराज किया था या नहीं, एचएएल को परे करने का निर्णय किसका था, इन सवालों का जवाब अगर मोदी दे देते हैं तो उन्हें पता चल जाएगा कि उन पर सवाल उठ रहे हैं या नहीं।
बैंड-बाजे के साथ फ्रांस में बारात ले गए थे मोदी जी
कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, आज वे और उनकी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में चुपचाप बैठे हैं। ये वही लोग हैं जो राफेल सौदे में बैंड-बाजा लेकर फ्रांस गए थे। आज जब अरुण जेटली उल्ट-पुलट बोल रहे हैं तो वे सदन में खड़े तक नहीं हुए। जेटली जी झूठ पर झूठ बोले जा रहे थे और ये दोनों मौन।
कुछ अन्य टेप भी हो सकते हैं
बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने गोवा के मंत्री का ऑडियो टेप जारी किया था। इसमें वहां के सीएम और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर एक कैबिनेट मीटिंग में कथित तौर यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि राफेल की फाइलें मेरे बैडरुम में हैं। यही टेप राहुल गांधी ने जब सदन में सुनवाने की इजाजत मांगी तो उन्हें मंजूरी नहीं मिली। राहुल का कहना है कि कुछ ऐसे और भी टेप हो सकते हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कह दिया कि मुझे नहीं मालूम। अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो राफेल की सौ फीसदी जांच होगी। नियमों की धज्जियां उड़ाकर डबल-ए को यह टेंडर दिया गया है।