प्रदेश की राजधानी जयपुर में दिन दहाड़े बच्ची के गले पर चाकू लगाकर बदमाश दादा-दादी से पांच लाख रुपए और जेवरात लूट ले गए। घटना वैशाली नगर के पास स्थित विद्युत नजर की है। यहां मकान नम्बर बी- 49 में रहने वाले के.सी. गर्ग व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की। मामले की सूचना मिलते ही इलाके में हड]कम्प मच गया। पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की।
सामने आया कि रिटायर्ड व्यक्ति केसी गर्ग ने अपने घर के बाहर टू लेट का बोर्ड लगा रखा है। पिछले दो दिनों से दो लड़के उनके यहां कमरा देखने के नाम पर आ रहे थे। लगातार कमरे को किराए पर लेने की बात करने आते और देखकर चले जाते। दो दिन का ये सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मकान देखने के बाद उन्होंने किराए की बात की और फिर जाते जाते पानी पिलाने को कहा। उस समय घर में गर्ग, उनकी पत्नी और दो पोतियां मौजूद थी। दोनों में से एक पोती रही थी।
पानी लाने के लिए उनकी एक पोती रसोई में गई तो बदमाशों ने दोनों बुजुर्गों को बंधक बना लिया। बच्ची के पानी लेकर आते ही बदमाशों ने बच्ची के गले पर चाकू लगा दिया और घर में मौजूद नकद और जेवरात देने की बात कही। बदमाश घर से करीब पांच लाख रुपए और सोने चांदी के जेवरात ले गए। तीनों को रस्सी से बांधकर फरार हो गए।
दूसरी पोती जब उठी तो उसने तीनों को मुक्त किया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज को देखा, उसमें लुटेरे नजर तो आ रहे हैं पर हैलमेट लगा रखा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों के स्कैच भी बनवा लिए हैं। क
प्रदेश की राजधानी जयपुर में दिन दहाड़े बच्ची के गले पर चाकू लगाकर बदमाश दादा-दादी से पांच लाख रुपए और जेवरात लूट ले गए। घटना वैशाली नगर के पास स्थित विद्युत नजर की है। यहां मकान नम्बर बी- 49 में रहने वाले के.सी. गर्ग व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की। मामले की सूचना मिलते ही इलाके में हड]कम्प मच गया। पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की।
सामने आया कि रिटायर्ड व्यक्ति केसी गर्ग ने अपने घर के बाहर टू लेट का बोर्ड लगा रखा है। पिछले दो दिनों से दो लड़के उनके यहां कमरा देखने के नाम पर आ रहे थे। लगातार कमरे को किराए पर लेने की बात करने आते और देखकर चले जाते। दो दिन का ये सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मकान देखने के बाद उन्होंने किराए की बात की और फिर जाते जाते पानी पिलाने को कहा। उस समय घर में गर्ग, उनकी पत्नी और दो पोतियां मौजूद थी। दोनों में से एक पोती रही थी।
पानी लाने के लिए उनकी एक पोती रसोई में गई तो बदमाशों ने दोनों बुजुर्गों को बंधक बना लिया। बच्ची के पानी लेकर आते ही बदमाशों ने बच्ची के गले पर चाकू लगा दिया और घर में मौजूद नकद और जेवरात देने की बात कही। बदमाश घर से करीब पांच लाख रुपए और सोने चांदी के जेवरात ले गए। तीनों को रस्सी से बांधकर फरार हो गए।
दूसरी पोती जब उठी तो उसने तीनों को मुक्त किया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज को देखा, उसमें लुटेरे नजर तो आ रहे हैं पर हैलमेट लगा रखा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों के स्कैच भी बनवा लिए हैं। क