न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: करिश्मा चिब
Updated Fri, 18 Jun 2021 05:25 PM IST
पर्यटन निदेशक जम्मू विवेकानंद राय ने पटनीटॉप, सुद्धमहादेव और मानतलाई क्षेत्र का दौरान कर पर्यटन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सुद्धमहादेव और मानतलाई के पवित्र मंदिरों में पूजा करने के साथ पुजारियों और पर्यटकों के साथ बातचीत में उक्त क्षेत्रों के विकास के लिए सुझाव लिए।
निदेशक ने कहा कि मानतलाई और सुद्धमहादेव समृद्ध प्राचीन मंदिरों का खजाना है और यहां तीर्थ पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने पर काम होना चाहिए। सीईओ पटनीटॉप विकास प्राधिकरण शेर सिंह ने सुद्धमहादेव और मानतलाई सर्किट को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पीडीए द्वारा की गई पहल के बारे में निदेशक को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पारंपरिक फसलें छोड़ कर लैवेंडर की खेती से जुड़ रहे हैं किसान, जानिए वजह
निदेशक ने अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र मानतलाई में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पटनीटॉप और सनासर हिल स्टेशन का भी दौरा किया। सनासर और नथाटॉप में विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।.
विस्तार
पर्यटन निदेशक जम्मू विवेकानंद राय ने पटनीटॉप, सुद्धमहादेव और मानतलाई क्षेत्र का दौरान कर पर्यटन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सुद्धमहादेव और मानतलाई के पवित्र मंदिरों में पूजा करने के साथ पुजारियों और पर्यटकों के साथ बातचीत में उक्त क्षेत्रों के विकास के लिए सुझाव लिए।
निदेशक ने कहा कि मानतलाई और सुद्धमहादेव समृद्ध प्राचीन मंदिरों का खजाना है और यहां तीर्थ पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने पर काम होना चाहिए। सीईओ पटनीटॉप विकास प्राधिकरण शेर सिंह ने सुद्धमहादेव और मानतलाई सर्किट को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पीडीए द्वारा की गई पहल के बारे में निदेशक को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पारंपरिक फसलें छोड़ कर लैवेंडर की खेती से जुड़ रहे हैं किसान, जानिए वजह
निदेशक ने अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र मानतलाई में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पटनीटॉप और सनासर हिल स्टेशन का भी दौरा किया। सनासर और नथाटॉप में विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।.