उधमपुर। जिला पुलिस लाइन के मैदान में जारी जिला स्तरीय इंटर ब्लॉक वाईएसएस कप प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें चिनैनी विजेता रहा। फाइनल में चिनैनी ने उधमपुर को 15 रनों से मात दी।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल ब्लॉक चिनैनी और बबे के बीच खेला गया। इस मैच में चिनैनी ने 5 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद ब्लॉक चिनैनी और उधमपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चिनैनी ने 5 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी उधमपुर की टीम पूरी तरह बिखर गई और 84 रनों के स्कोर पर ही सभी खिलाड़ी आउट हो गए।
मौके पर डीएसपी (डार) शाहिद नईम मुख्य अतिथि, जबकि इंस्पेक्टर ओमेश ठाकुर और सब इंस्पेक्टर मनसा राम सम्मानित अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी स्वर्ण सिंह ने की। उन्होंने प्रतिभागियों को नशीले पदार्थों से दूर रहने और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखते हुए अच्छी आदतों में शामिल होने व अपनी विरासत, ऐतिहासिक स्मारकों की रक्षा करने की सलाह दी। वहीं, मुख्यातिथि ने कहा कि इस तरह की पहल युवाओं को छिपी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। मौके पर राकेश खजूरिया, राजेश शर्मा, संदीप कटोच, संजीव कुमार, जसविंदर सिंह, आदि मौजूद थे।