उधमपुर। कालडी इलाके से बरामद सिर कटी लाश की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी है और न ही लाश का सर मिल सका है। पुलिस की तरफ से लापता लोगों का पता लगाया जा रहा है। संभावना लगाई जा रही है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों से घर से लापता हैं ,उनमें से किसी का शव हो सकता है।
गौरतलब है कि बुधवार सुबह जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर कालड़ी इलाके से व्यक्ति का सिरकटा शव मिला था। दूसरे दिन वीरवार को शव की शिनाख्त के लिए कोई भी जिला अस्पताल नहीं पहुंचा। पुलिस व्यक्ति की शिनाख्त के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस पता लगा रही है कि पिछले कुछ दिनों में जिले के पुलिस स्टेशन में कितने लोगों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई है। कहीं यह व्यक्ति उनमें से कोई तो नहीं है। इसके साथ सिर की तलाश के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। व्यक्ति की सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है और शिनाख्त न हो, इसके लिए सिर को काट कर छिपा दिया गया है या फिर नष्ट कर दिया गया है। पुलिस के लिए सिर की तलाश भी चुनौती बन गई है। वीरवार को पुलिस की एक टीम ने कालड़ी पहुंच कर लोगों से भी पूछताछ की। अभी तक इसमें किसी तरह की कोई कामयाबी नहीं मिली है।