उधमपुर। जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बावजूद डेंगू के मामले सामने आने का सिलसिला जारी है। वीरवार को तीन नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही जिले में डेंगू के मामलों की कुल संख्या 522 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों को अभी जागरूक और सावधानी बरतने की जरूरत है, क्यिोंकि अभी लारवा से नए मच्छर पैदा होने की संभावना नहीं है, लेकिन पहले से पैदा हो चुके मच्छर डेंगू का कारण बन सकते हैं।
जिले में इस बार रिकार्ड डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं और अभी तक यह सिलसिला जारी है। हालांकि अब इनमें कमी आने लगी है और इससे स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है लेकिन तापमान में गिरावट होने के बावजूद मामले सामने आने पर शहरवासी चिंतित भी हैं। स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया आफिसर गोपाल दास का कहना है कि आने वाले दिनों मामले सामने आना पूरी तरह से बंद हो जाएगा। अब जो मामले सामने आ रहे हैं, वे पहले से पनपे मच्छर हैं और इनको खत्म होने में करीब छह सप्ताह का समय लगता है। अब लारवा में नए मच्छर नहीं पनप सकते हैं, इसलिए अभी लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। घर से बाहर निकलने पर बाजू को ढकने वाले कपड़े पहनें और अगर घर में साफ पानी जमा है तो उसको तुरंत गिरा दें। अगर किसी को बुखार है तो जिला अस्पताल पहुंच कर जांच करवाएं।