उधमपुर। डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार को डेंगू के चार नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ इनकी संख्या 526 हो गई है। ज्यादातर डेंगू के मामले शहर के अंदर सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम ने डेंगू के मामले वाले मोहल्लों में पहुंच कर दवा के छिड़काव के साथ लोगों को जागरूक भी किया है।
अगस्त के अंत में डेंगू का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद लगातार मामले सामने आते चले गए और अब यह हालात है कि जिले में पहली बार डेंगू के मामलों का आंकड़ा 500 पार कर गया है। जिले में डेंगू के कुल मामले 526 हो गए हैं। इनमें 392 मामले शहरी इलाकों में सामने आए हैं और 134 मामले ग्रामीण इलाकों में हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कुल 2665 लोगों के डेंगू के टेस्ट किए हैं। इनमें से 526 लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। 481 लोग ठीक हो चुके हैं और 45 का उपचार चल रहा है। अच्छी बात यह है कि अभी तक जिले में डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। मौजूदा समय में किसी को अस्पताल में भी भर्ती नहीं किया गया है। चार मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम ने घरों में पहुंच कर दवा का छिड़काव किया। इसके साथ ही लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बताए।