उधमपुर/रामनगर। पुलिस ने जिले के दो अलग-अलग स्थानों से 16.27 ग्राम हेरोइन की खेप के साथ दो लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पहला मामला रामनगर में सामने आया है। एसडीपीओ भीष्म दुबे के दिशा-निर्देश में एसएचओ रामनगर पुष्पेंद्र सिंह ने रामनगर के मेन बाजार में नाका लगा रखा था। इस दौरान संजीव कुमार उर्फ संजू निवासी वार्ड नंबर आठ ने पुलिस को देखा और भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसको पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10.27 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उसे गिरफ्तार कर रामनगर पुलिस स्टेशन लाया गया। दूसरा मामला उधमपुर पुलिस स्टेशन के अधीन पड़ते रौन दोमेल इलाके में सामने आया, जहां रौन दोमेल के बरेड़ियां इलाके में पुलिस ने अभिषेक ठाकुर निवासी नियर सीईओ आफिस दंदियाल को संदिग्ध हालात में घूमते देखा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से छह ग्राम हेरोइन बरामद हुई। संवाद